About

Exam crack blog क्या है ।

यह वेबसाइट टीचर एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बनाई गई है इस वेबसाइट को बनाने का मकसद ऐसे छात्रों की मदद करना है जो डिप्लोमा या डिग्री  कर चुके है | और  टीचर बनने का सपना संजोए हैं | और टीचर बनने से पहले जिस केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा या शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनको ज्यादा से ज्यादा मेटेरिएल  मुफ्त में उपलब्ध कराया जाए और ऐसे प्रश्नों को चुना जाए जो कि पिछले वर्षों में कई बार पूछे जा चुके हैं यह से छात्रों को ज्यादा से ज्यादा लाभ हो और वह अपनी तैयारी को और मजबूत कर सके ।

इस वेबसाईट के Founder कौन है ।

मेरा नाम दीपक कुमार है मैं केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा को कई बार पास  कर चुका हूं | और मैंने डिप्लोमा  (BTC) किया है हम कई वर्षो से इस फील्ड में कार्य कर रहे है !  मैंने अपनी डिग्री को छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर से संपूर्ण किया है  | मुझसे संपर्क करने के लिए Contact में जाकर आप मुझे संदेश भेज  सकते हैं |

error: Only Read Content Not a Copy