Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur Information 2023: बागेश्वर धाम कैसे जाएँ पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now

Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur Information 2023: जैसा की आप सभी को पता हैं की हमारे देश में कई ऐसे सिद्ध धाम हैं जहाँ से देशवासी पूरी श्रद्धा के साथ दर्शन के लिए जाते हैं | सभी श्रद्धालु इस धामों पर जाकर अपने कष्टों से मुक्ति पाते है | ऐसे ही एक धाम हैं दिव्य दरबार बागेश्वर धाम सरकार | जहाँ पर लोग लाखो की संख्या में श्रद्धा जुड़े हुए हैं | ये सुप्रसिद्ध धाम भगवान बालाजी यानी हनुमान जी का मंदिर है, जो कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है।

ये एक पावन और प्रमुख तीर्थस्थल है जहाँ बड़ी संख्या में लोग अपनी अपनी समस्याओ और मन्नतों के लिए आते हैं। यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं की सभी समस्याओं का निराकरण किया जाता है। यदि आप भी ऐसी किसी समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो आप भी बागेश्वर धाम जा सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now

तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से दिव्य दरबार बागेश्वर धाम सरकार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जैसे – आप बागेश्वर धाम तक कैसे जा सकते हैं ? बागेश्वर धाम जाने के लिए क्या करना होगा ? नीचे पुरे विस्तार से बताया गया है, इसके लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur Information 2023 Overview

आर्टिकल का नाम बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर कैसे जाएँ ? / Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur
धाम का नाम Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur
राज्य , जिला का नाम मध्य प्रदेश , छतरपुर जिला।
बागेश्वर धाम का पता Garha, Ganj, Chhatarpur, Madhya Pradesh, India 471105
बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी (Dhirendra Krishna Shastri Ji)
नज़दीकी एयरपोर्ट खजुराहो
नज़दीकी रेलवे स्टेशन छतरपुर
बागेश्वर धाम सरकार मंदिर का आधिकारिक यूट्यूब चैनल यहाँ क्लिक करें
बागेश्वर धाम मंदिर गूगल मैप लोकेशन यहाँ क्लिक करें
बागेश्वर धाम सरकार मंदिर धाम कर्यालय फ़ोन नंबर  8120592371
दिल्ली से कुल दूरी 592 KM

bageshwar dham sarkar official website
bageshwardham.co.in

 

बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर (Bageshwar Dham)

 दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूँ की बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित हैं | आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इस धाम पर रामभक्त हनुमान जी अपने श्री बागेश्वर बालाजी महाराज के स्वरुप में वास करते हैं और भक्तों का भला करते हैं। इस धाम में आने के बाद सभी भक्तगण को अपनी अर्जी लगानी होती हैं उसके बाद अर्जी स्वीकार होने पर उन्हें निःशुल्क टोकन मिलता है। जिस के लिए सभी भक्तगण धाम पर जाकर अपने अर्जी लगाकर टोकन प्राप्त कर सकते हैं।

इसके बाद टोकन के अनुसार निर्धारित समय पर श्रद्धालु को बागेश्वर धाम सरकार पहुंचना होता है। जहां उनकी समस्याओं का निराकरण महाराज श्री धर्मेंद्र कृषि जी द्वारा बिना भक्तों के बताये ही समस्या का समाधान किया जाता है। अगर यह धाम आपके घर से बहुत दूर हैं और वहाँ जाकर अर्जी नहीं दे सकते हैं तो श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने एक उपाय बताया है जिसके अनुसार आप घर बैठे अपनी अर्जी लगा सकते हैं | इसके लिए आपको मंदिर जाने की जरुरत नहीं हैं |

 

यहाँ जानिये बागेश्वर धाम टोकन और उसे कैसे प्राप्त करें ?

 यदि आप बागेश्वर धाम में दर्शन करने के लिए जाना चाहते हैं तो इसके लिए जरुरी हो जाता हैं की आप के पास बागेश्वर धाम टोकन हो | जितने भी श्रद्धालु इस धाम में आने के लिए अर्जी लगाते हैं उनके पास यह टोकन जरुरी होना चाहिए | आपको यह टोकन मंदिर की सेवा समिति की तरफ से दिए जाते हैं जिसमे आपका नाम , आपका मोबाइल नंबर और पता देना होता हैं |

टोकन वितरण की समयावधि (या दिनांक ) को जानने के लिए आप Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur के आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर (8120592371) पर संपर्क कर के इस बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं ?

यदि आप भी बागेश्वर धाम में अपनी अर्जी लगाना चाहते हैं तो इसकी एक सुविधा भी बताई गयी है | आप घर बैठे भी इस धाम में अर्जी लगा सकते हैं | इस धाम में घर बैठे अर्जी लगाने की पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया हैं | आप नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके अपनी अर्जी लगा सकते हैं |

  • अर्जी लगाने के लिए सबसे पहले आपको एक लाल कपडा को नारियल में लपेट दे
  • उसके बाद आप को अपनी अर्जी के बारे में ध्यान में रखते हुए लपेटना हैं |
  • इसके बाद आप भगवन बागेश्वर धाम सरकार का एक माला का जाप (ॐ बागेश्वराय नमः  करते हुए ) करना है
  • फिर लाल कपडा में लपेटे हुए नारियल को पूजा स्थल में रख देना  होता हैं |
  • इस प्रकार Bageshwar Dham में आप की अर्जी डालने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

अर्जी डालने पर रखें इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान

यदि आप भी Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur के लिए अर्जी डाल चुके हैं तो आप को कुछ समय के लिए इन बातों का ख्याल रखना होगा |

  • अर्जी लगाने के समय आपको कुछ चीजो का परहेज करना होगा जैसे की प्याज, लहसुन, मांस या मदिरा आदि
  • जब से आप अर्जी लगाते हैं उसके 4 दिन तक आपको ब्रह्मचर्य का पालन करना होगा और मंत्रो का जाप करते रहना होगा |
  • एक बार जब आपकी अर्जी पूरी हो जाती है तो आपको लाल कपडा में बंधे हुए नायिरल को धाम में लाना होता हैं या नहीं तो वहीं पर मंदिर में रहने दे |

ऐसे करें पता की अर्जी स्वीकार हुई या नहीं

अगर आप भी अपनी अर्जी बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर में लगाये हैं तो आप नीचे बताये गए तरीको से जान सकते है तो आपकी अर्जी स्वीकार्य किया गया हैं नहीं |

  • अगर आपकी अर्जी को स्वीकार्य कर लिया जाता हैं तो आपको या आपके परिवार में किसी भी सदस्य को लगातार दो दिनों तक स्वप्न में भगवान बागेश्वर के बन्दर स्वरुप के दर्शन होंगे। इसका मतलब यानी आपके सपने में दो दिन लगातार बन्दर दिखाई देते हैं तो आपकी अर्जी स्वीकार्य कर ली गयी हैं |

यदि आप की अर्जी स्वीकार नहीं होती है तो भी आप को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। आप इस विधि को फिर से अगले मंगलवार को दोहरा सकते हैं। और ऐसा तब तक कर सकते हैं जबतक आप की अर्जी स्वीकार नहीं होती।

बागेश्वर धाम कैसे जाएँ?

श्रद्धालु के लिए बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर जाने के लिए हवाई ,सड़क, ट्रेन आदि की सभी सुविधाएँ उपलब्ध है। दिल्ली से मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेन की टाइमिंग और दिन से संबंधित डिटेल्स आप नीचे दी गयी सूची में देख सकते है।

train ट्रैन के बारे मे जानकारी
train name Amritsar Visakhapatnam Super-Fast Express (ASR-VSKP S/F)
train number 20808 (बुधवार, शनिवार, रविवार)
ट्रेन स्टॉर्टिंग स्टेशन अमृतसर
ट्रैन का लास्ट स्टेशन विशाखापट्नम
दिल्ली से ट्रेन चलने का समय सुबह 8 बजकर 15 मिनट
ट्रेन से छतरपुर तक पहुँचने का समय शाम 4 बजकर 22 मिनट

 

बागेश्वर धाम छतरपुर के लिए दिल्ली से जाने वाली ट्रेन

बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर पहुँचने के लिए आप भारत की राजधानी दिल्ली से भोपाल ट्रैन के जरिए आसानी से आ सकते हैं, इसके लिए दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों एमपी जाने वाले अलग-अलग ट्रेनों की सूची इस प्रकार है।

क्र.स. ट्रेन नंबर दिन ट्रेन का दिल्ली/सफदरगंज/
नई दिल्ली/हजरत निजामुद्दीन
से चलने का समय
ट्रेन मध्य प्रदेश भोपाल पहुंचने का टाइम ट्रेन में सीट की कैटेगरी
1. 18238 (सोम से रविवार) सुबह 4 बजकर 25 मिनट
हजरत निजामुद्दीन से
शाम 6 बजे GRD, 2S, SL, PC, 3A, 2A, 1A
2. 12646 NZM-ERS MILLENNIUM EXP
(गुरूवार)
सुबह 5 बजकर 10 मिनट हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 3 बजकर 25 मिनट GEN
3. 12148 NZM-KOP EXPRESS
(गुरूवार)
सुबह 5 बजकर 10 मिनट हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 3 बजकर 25 मिनट GEN, 2A, 3A, SL
4. 12644 NZM-TVC SF EXP
(शुक्रवार)
सुबह 5 बजकर 10 मिनट हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 3 बजकर 25 मिनट GEN, 3A, 2A
5. 12804 NZM-VSKP SWARNA JAYANTI
(बुधवार, रविवार)
सुबह 5 बजकर 10 मिनट हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 3 बजकर 25 मिनट GRD, 2S, 2A, 3A, PC, SL
6. 12138 FZR-CSMT EXP
(प्रतिदिन)
सुबह 5 बजकर 15 मिनट नई दिल्ली से शाम 4 बजकर 45 मिनट GRD, GEN, 1A+2A, 2A, 3A, PC, SL
7. 12782 NZM-MYS SWARNA JAYANTI EX
(सोमवार)
सुबह 5 बजकर 10 मिनट हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 3 बजकर 25 मिनट GEN, SL, PC, 3A, 2A
8. 12716 ASR-NED SACHKHAND EXP
(प्रतिदिन)
दोपहर 1 बजे
नई दिल्ली से
रात 10 बजकर 25 मिनट
9. 12622 NDLS-MAS SF EXP
(प्रतिदिन)
रात 9 बजकर 5 मिनट
नई दिल्ली से
सुबह 6 बजकर 50 मिनट 2S, SL, 2A, 3A, 1A+2A
10. 22710 AADAR-NED
(गुरूवार)
रात 11 बजकर 15 मिनट नई दिल्ली से सुबह 8 बजकर 35 मिनट GRD, 2S, SL, 3A, 2A

 

Bageshwar Dham Sarkar important Link

आधिकारिक वेबसाइट Bageshwar Dham | बागेश्वर बालाजी महाराज | Bageshwar Sarkar Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur Information 2023
फेसबुक बागेश्वर धाम सरकार | Chhatarpur (facebook.com) CRPF Constable New Recruitment 2023
इंस्टाग्राम Bageshwar Dham Sarkar Official (@iambageshwardhamsarkar) • Instagram photos and videos CRPF Constable New Recruitment 2023
यूट्यूब चैनल Bageshwar Dham Sarkar – YouTube CRPF Constable New Recruitment 2023

 

यह भी पढ़े 

सारांश 

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur Information 2023 पसंद आई होगी | अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके |

धन्यवाद !!!

Examcrack is a Educational And Job Related Information Blog-My Name Is Deepak Kumar The information given here is taken from Google search and reliable websites. This blog has been created to help you. I have two years of experience in the field of blogging.

CLOSE ADVERTISEMENT
error: Only Read Content Not a Copy