B.ed को प्राथमिक में शामिल करने की संभावना बढ़ी b.Ed और बीटीसी का फैसला फरवरी के दूसरे हफ्ते तक हो सकता है जारी ।
बीएड वालो के लिए अच्छी खबर देखने को मिल रही है जैसा की वेस्ट बंगाल में बीएड को शामिल करके प्राथमिक शिक्षक भर्ती पूरी कर ली ! वैसे ही राजस्थान कोर्ट ने भी याचियो को भर्ती में शामिल करके का आदेश दे दिया ! इसी प्रकार मध्यं प्रदेश में भी बीएड को मौका मिलता दिख रहा है ! इससे यह उम्मीद है की आने वाले समय में बीएड प्राथमिक में शामिल कर लिया जाये !
BED VS BTC LATEST NEWS
बीएड अभ्यर्थियों के लिए एक और बुरी खबर अब नहीं भर पाएंगे उच्च माध्यमिक में
B.Ed छात्रों के लिए एक और निराश करने वाली खबर सामने आई है 31 जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एक गजट पेश किया गया जिसमें यह बताया गया कि अब उत्तर प्रदेश में आगे आने वाली उच्च प्राथमिक की भर्तियों को प्रमोशन के माध्यम से भरा जाएगा अब सीधी भर्ती के माध्यम से यह पद नहीं भरे जाएंगे जिससे लाखों बीएड अभ्यर्थी इस उम्मीद में थे कि उच्च प्राथमिक में हुए आवेदन कर पाएंगे लेकिन अब उनके हाथ से यह मौका भी निकल गया है जिससे लाखों अभ्यर्थी निराश हैं ।
BED VS BTC LATEST NEWS ! B.ED और बीटीसी विवाद में सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर क्या आया
B.ed और बीटीसी विवाद को लेकर कोर्ट की तरफ से बड़ी खबर आप लोगों के सामने देखने को मिलने वाली है जैसा कि इस समय पूरे देश में b.Ed बेथी प्राथमिक में अपनी पात्रता को लेकर काफी लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं कोर्ट में इसकी सुनवाई भी काफी लंबी चली लेकिन अब इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है क्योंकि कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई लगभग पूरी हो चुकी है अब अंतिम फैसला आना बाकी है आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको b.Ed बीटीसी केस की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं ! BED VS BTC NEW UPDATE
BED VS BTC COURT UPDATE ! B.ED और बीटीसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दोनों पक्षों की तरफ से लिखित सबमिशन दिया जा चुका है
B.ed और बीटीसी विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दोनों पक्षों ने लिखित रूप से अपनी अपनी बात जमा कर दी है सुप्रीम कोर्ट ने 20 जनवरी 2023 को दोनों पक्षों से लिखित रूप से सबमिशन देने का समय दिया था जो कि 20 जनवरी की तिथि निकल चुकी है और दोनों पक्षों ने अपना अपना लिखित कमीशन भी कोर्ट को सौंप दिया है अब सुप्रीम कोर्ट की तरफ से अंतिम निर्णय आना बाकी है लेकिन सुप्रीम कोर्ट की तरफ से अभी कोई आर्डर जारी नहीं किया गया है लेकिन हाल ही में राजस्थान में प्राथमिक से b.Ed को बाहर कर दिया गया था जिसको लेकर यह केस और पेचीदा हो गया है इसके बारे में विस्तार से नीचे पढ़ सकते हैं ! BED VS BTC NEW UPDATE
बीएड और बीटीसी को लेकर बड़ी खबर यह रही ।
जैसा की आप लोगों को यह पहले से ही ज्ञात होगा हाईकोर्ट राजस्थान में प्राथमिक से बीएड अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया था साथ ही राजस्थान हाई कोर्ट ने लेवल वन और लेवल 2 की शिक्षक भर्तियां आना है उसको लेकर बीएड को इलेजिबल कर दिया है जैसा कि बताया गया जस्टिस को सुदेश बंसल ने सरकार एनसीटी वचन बोर्ड से जवाब मांगा वहीं पर अभ्यर्थी मुकेश सुधार हुआ याचिका एडवोकेट कोमल गिरी एवं बजरंग सेपट ने याचिकाकर्ता की पैरवी की वही बात करें याचिकाकर्ताओं की प्राथमिक में बीएड के लिए 6 माह का ब्रिज कोर्स अनिवार्य है इसको लेकर केस में अभी भी पेच फंसा हुआ है लेकिन सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बीएड और बीटीसी अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर आ सकती है साथ ही इसकी भी संभावना कम जताई जा रही है बीएड अभ्यर्थी प्राथमिक में शामिल ना हो जैसा के विभिन्न सूत्रों से जानकारियां सामने आ रही हैं बीएड को प्राथमिक में मौका मिल सकता है क्योंकि बेटियों को प्राथमिक में भर्ती के लिए 6 माह का ब्रिज कोर्स करना अनिवार्य है यह सरकार की तरफ से कराया जाएगा बेटियों के लिए यह फैसला आने वाला है इसको लेकर जल्द ही जो भी नई अपडेट आएगी आप लोगों को हर खबर यहां पर सबसे पहले मिल जाएगी।