Bihar Shikshak Bharti 2023: बिहार में निकली शिक्षकों की बंपर भर्ती , आवेदन प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन ।

बिहार शिक्षक भर्ती 2023

बिहार में एक बार फिर शिक्षकों की भर्ती निकली है। अगर आप भी आवेदन करना चाहते है तो उसके बारे में सारी जानकारी नीचे दी गयी है। | बिहार में आई यह भर्ती कुल 2472 पदों के लिए निकाली गयी है | बिहार में इस बार भी तमाम पदों पर भर्ती निकली है, सभी पदों के लिए शैक्षिणिक योग्यताएं अलग अलग हैं जिनके लिए आपको अलग अलग डिग्रीयों की जरुरत पड़ सकती है। बिहार में शिक्षक, क्लर्क और अन्य विभिन्न प्रकार के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। जो उम्मीदवार बिहार में शिक्षक, क्लर्क और अन्य पदों पर नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार में इस भर्ती में आप 4 March,2023  से 19 March 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 

अगर आप मैट्रिक/इंटर/स्नातक उत्तीर्ण है तो आप Bihar Teacher And Clerk Bharti 2023 में आवेदन कर सकते हैं | तो आइये इस Blog के माध्यम से इस भर्ती से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी जैसे- इन पदों के लिए आवेदन कैसे करना है, Age LImit,  आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या क्या होनी चाहिएApplication Chrges आदि के बारे में नीचे पुरे detail बताया गया है, इसके लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

बिहार शिक्षक एवं लिपिक भर्ती 2023 – शिक्षक, लिपिक एवं अन्य पदों पर अच्छी भर्ती निकाली गयी है। यह भर्ती शिक्षक, क्लर्क और कई अन्य पदों के लिए की गई है। यह भर्ती 2472 पदों पर की जाएगी। इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन माध्यम से लिए जाएंगे। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है। यदि आपने मैट्रिक/इंटर/स्नातक पास कर लिया है।

बिहार शिक्षक भर्ती के सन्दर्भ में सारी जानकारी हमने आप तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की है, आपकी क्या Age लिमिट होनी चाहिए ,आपको वेतन कितना मिलेगा,आपकी क्वॉलिफिकेशन्स क्या होनी चाहिए, आपको हमने ऑनलाइन आप्लिकेशन में लगने वाले सारे डाक्यूमेंट्स, उसकी फीस और उसका पूरा procedure, डिटेल में समझाने की कोशिश की है।  आप ब्लॉग को ध्यान से पढ़ेंगे और एनालाइज करेंगे तो आपको साड़ी जानकारी मिल जाएगी, हमने कुछ चार्ट्स के माध्यम से और कुछ टेबल के माध्यम से चीज़ों को बेहतर ढंग से आप तक पहुंचने का प्रयास किया है, उम्मीद है आपको आगे का हमारा ब्लॉग बहुत पसंद आएगा।

Bihar Teacher Recruitment 2023 के अंतर्गत निकाले गए विभिन्न पदों के भर्ती के लिए उम्मीदवारों की अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है

Name Of Post            Educational Qualification Required 
Social Studies Teacherसोशल स्टडीज टीचर की भर्ती के लिए उम्मीदवार को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त University से History, Geography, Economics और पोल विज्ञान में से किन्ही दो विषयों के साथ स्नातक की डिग्री होना जरूरी है।
Hindi Teacherहिंदी विषय के टीचर पद की भर्ती के लिए उम्मीदवार का भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी एक विषय में तीन वर्षों का स्नातक डिग्री होना जरुरी है जिसमें Hindi विषय होना अनिवार्य है या फिर समकक्ष डिग्री होना जरूरी है इसके साथ ही शिक्षक पात्रता परीक्षण (TET) पेपर -II में पास होना भी जरूरी है।
English TeachersEnglish विषय के टीचर पद के लिए उम्मीदवार का भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी विषय के साथ तीन वर्षों का स्नातक डिग्री होना जरुरी है या फिर b.ed होना जरूरी है। इसके साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर –इ में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
General Science TeachersGeneral Science टीचर पद के लिए उम्मीदवार का वनस्पति विज्ञान, रासायनिक विज्ञान , Zoology इन तीन विषयों में से किन्ही दो विषय के साथ स्नातक की डिग्री होना जरुरी है।
Maths Teachersगणित के शिक्षक के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 3 वर्ष की Maths में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है, साथ ही शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर दो में उत्तीर्ण होना आवश्यक है या किसी पाठ्यक्रम का होना आवश्यक है. गणित विषय के साथ B.Ed
Computer Science Teachersकंप्यूटर साइंस टीचर के लिए, उम्मीदवार के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस के साथ किसी एक विषय में तीन साल की स्नातक डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
Office Attendantइस पद के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होना चाहिए।

बिहार शिक्षक एवं लिपिक भर्ती के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए काफी अच्छा वेतन निर्धारित किया गया है जो कि वेतनमान 7 के आधार पर निर्धारित है।

Name Of PostPay Scale
लोअर डिविजन क्लर्कRs. 30,000
ऑफिस अटेंडेंटRs. 20,000
हिंदी विषय की  टीचरRs. 35,000
अंग्रेजी विषय की टीचरRs. 35,000
जनरल साइंस की टीचरRs. 35,000
कंप्यूटर साइंस की टीचरRs. 35,000
सोशल स्टडीज टीचरRs. 35,000
गणित विषय की टीचरRs. 35,000

Documents required for Bihar Teacher Recruitment 2023

बिहार शिक्षक भर्ती के लिए विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को कुछ दस्तावेज अपलोड करने होंगे जो इस प्रकार हैं:

  • उम्मीदवार का PAN CARD
  • उम्मीदवार का AADHAR CARD
  • उम्मीदवार की EMAIL ID
  • उम्मीदवार का MOBILE NUMBER
  • उम्मीदवार का CASTE CERTIFICATE
  • उम्मीदवार का DOMICILE CERTIFICATE
  • उम्मीदवार का PASSPORT SIZE PHOTO
  • पोस्ट संबंधित शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र

बिहार शिक्षक और क्लर्क भर्ती 2023- अगर आप भी इच्छुक और पात्र हैं तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।

Application Process for Bihar Teacher Clerk Vacancy

उम्मीदवार बिहार शिक्षक और क्लर्क रिक्ति ऑनलाइन आवेदन के लिए चरण दर चरण निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक यहां दिया गया है https://www.tsvc.in/index.php
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद वहां अप्लाई बोट का विकास दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने कुछ निर्देश लिखे हुए आ जाएंगे, आपको उन्हें स्वीकार करना होगा, जिसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • आवेदन पत्र में व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षिक जानकारी मांगी जाएगी। सारी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • उसके बाद आवेदक को अपना पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्कैन करके ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
  • अब नेक्स्ट पर क्लिक करें, जिसके बाद दर्ज मोबाइल नंबर पर टीएसवीसी आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • अब इस आईडी और पासवर्ड से आपको फिर से इस वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा।
  • इसके बाद आवेदक को श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर समिट पर क्लिक करना होगा। इस तरह आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। अंत में आप प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख सकते हैं।

Application Fees to be Paid

बिहार शिक्षक और क्लर्क रिक्ति 2023 के पदों पर आवेदन करने के लिए विभाग द्वारा आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। विभाग के अनुसार सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क एक समान निर्धारित किया गया है। इसके पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपये निर्धारित किया गया है। 

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस :- 500/-

एससी/एसटी/महिला:- 500/-

भुगतान मोड :- ऑनलाइन

Category/ModeFee 
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस500/-
एससी/एसटी/महिला500/-
भुगतान मोडऑनलाइन

Number of Post Details

बिहार शिक्षक 2023 के लिए आवेदन करने के लिए विभाग की ओर से पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की कुल संख्या 2472 निर्धारित की गई है।

        POST NAME   NUMBER OF POSTS
    Computer Science Teachers309
          Hindi Teachers 309
English Teachers309
Maths Teachers309
General Science Teachers309
Social Studies Teachers309
Lower Divison Clerk309
Office Attendant309
Total number of posts Available2407

Events With Important Dates: 

EventsImportant Dates
Application Start Date04-03-2023
Last Date19-03-2023
Merit List30-03-2023
Apply ModeOnline

बिहार शिक्षक और क्लर्क भर्ती 2023- महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
Whats AppClick Here

AGE LIMIT FOR BIHAR TEACHER RECRUITEMENT

 बिहार में शिक्षक, क्लर्क और अन्य विभिन्न प्रकार के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए विभाग द्वारा आयु सीमा निर्धारित की गई है। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

न्यूनतम आयु सीमा :- 18 वर्ष।

अधिकतम आयु सीमा :- 40 वर्ष।

Endnote on Bihar Teacher Recruitement 

अगर आप भी एक शिक्षक बनने का सपने लिए हुए है तोह ये आपके लिए एक बहुत ही सुनहरा मौका है की आप बिहार शिक्षक भर्ती का लाभ उठाएं, हमने इस ब्लॉग के माध्यम से साड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां आप तक पहुंचने का प्रयास किया है।  बिहार शिक्षक भर्ती में लगने वाले सभी दस्तावेजों को आप समय से पहले तैयार करवा लें ताकि आगे आपको किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।  आपको जो भी शैक्षणिक योग्यताओं की जरुरत पड़ेगी वो हमने आपको अच्छे से विस्तार में समझने का प्रयास किया है।  आपकी उम्र , age लिमिट के अंदर होना आवश्यक है , सिर्फ तभी आप इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। 

बिहार शिक्षक भर्ती से जुड़े तमाम Updates और जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहे।  ब्लॉग को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Bihar Teacher Recruitment
error: Only Read Content Not a Copy