
CTET 2022 Exam Center Vacant Seat Detail : सीटेट 2022 के आवेदन करने वाले छात्रों के लिए इस वक्त सबसे बड़ी परेशानी सेंटर पर सीटों का ना होना है छात्र इसको लेकर काफी परेशान है लेकिन अभी भी राज्यों के कुछ ऐसे शहर हैं जहां पर सीटें खाली हैं इन राज्यों में उत्तर प्रदेश बिहार दिल्ली मध्य प्रदेश इन राज्यों की सीटें अभी भी खाली हैं लेकिन सबसे ज्यादा दिल्ली में सीटें खाली हैं जिसमें लगभग दो लाख से ज्यादा सीटें अभी भी देखते हैं जिसके लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं सीटों का विवरण नीचे दिया गया है कहां पर खाली है कितनी सीटें विस्तार से नीचे बताया गया है अभी चेक करें ।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 9905 सीटें उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में 14086 सीटें बिहार राज्य में सीटें एक भी रिक्त नहीं है दिल्ली में 208681 सीटें अभी भी देखते हैं वही बात उत्तराखंड की करें तो देहरादून में 17653 सीटें हल्द्वानी में 15486 सीटें रुड़की में 2295 सीटें अभी भी रिक्त हैं वही बात मध्यप्रदेश की करें तुम मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में अभी भी 18193 सीटें इंदौर में 3348 सीटें जबलपुर में 1603 सीटें सागर में 1628 सीटें उज्जैन में 1663 सीटें अभी भी रिक्त हैं जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया वे छात्र इन शहरों का चुनाव अपने आवेदन के लिए कर सकते हैं आवेदन जल्द करें अन्यथा इन राज्यों की सीटें भी जल्द ही फुल हो जाएंगी सीबीएसई की तरफ से सीटों को बढ़ाने को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है सीबीएसई ने पहले ही घोषित कर दिया था पहले आओ पहले पाओ की नीति इस बार लागू होगी जिन छात्रों ने पहले आवेदन कर दिया था उनको उनके मनचाहे सेंटर मिल गए हैं लेकिन जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया उन छात्रों को अब सेंटरों को लेकर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं कि इन शहरों में आवेदन कर सकते हैं ।