CTET 2022 LATEST NEWS : सीटेट 2022 में आवेदन करने वाले छात्रों के लिए यह रहे नए विकल्प । छात्रों को करना होगा यह कार्य वरना आवेदन हो जाएंगे निरस्त ।

CTET 2022 LATEST NEWS TODAY : सीटेट 2022 के आवेदन करने वाले छात्र उनके राज्यों की सीटें आठवें दिन ही फुल हो गई हैं छात्र को लेकर काफी परेशान है उम्मीद यह जताई जा रही है कि बिहार में 400000 अभ्यर्थियों के फार्म भरने की संभावना है बिहार राज्य में जो सीटें आवंटित की गई थी सीटेट अभ्यर्थियों के लिए वह सभी सीटें फुल हो गई है छात्रों को यह सूचित किया जाता है कि छात्र अपने नजदीकी राज्यों के सेंटर का चुनाव कर सकते हैं सीबीएसई ने इस बारे में पहले ही बता दिया था कि पहले आओ पहले पाओ की नीति यहां पर लागू होगी जिन छात्रों ने आवेदन पहले कर दिया था उनको उनके नजदीकी राज्यों में सेंटर मिल गए हैं जिन राज्यों में सेंटर फूल हो गए हैं उन राज्यों के छात्रों को यह बताया गया है कि उन्हें अन्य राज्यों के सेंटर का चुनाव करना होगा

CTET 2022 EXAM CITY LATEST UPDATE : इस बार सीटेट में फॉर्म भरने से पहले ही जिला वार अभ्यर्थियों की संख्या निर्धारित कर दी गई थी मुजफ्फरपुर समय सुबह में सभी जिलों में 8 दिन में ही निर्धारित संख्या फुल हो जाने से अब फार्म भरने वाले अभ्यर्थी परेशान हैं इससे आक्रोशित अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र बढ़ाने की मांग कर दी है अभ्यर्थियों ने कहा है कि सुबह के बाहर से केंद्र बनाकर परीक्षार्थियों को परेशान किया जा रहा है सीबीएसई की ओर से यह सोलवा सीटेट जो कि दिसंबर जनवरी में प्रस्तावित है उसकी प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है सीबीएसई की ओर से 25 नवंबर तक फार्म लिए जाएंगे उसके बाद संशोधन की डेट आगे निकाली जाएगी इस बार पूरे देश में सीटेट के लिए सभी राज्यों के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या पहले ही निर्धारित कर दी गई है इस बार सीबीएसई पहले आओ पहले पाओ के आधार पर परीक्षा केंद्र दे रहा है ।
CTET ONLINE FILL APPLICATIONFORM : जिन छात्रों ने इस बार सीटेट के आवेदन शुरुआत में कर दिए हैं उनको नजदीकी सेंटर बना दिया गया है लेकिन जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक फार्म नहीं भरा उन्हें उनके राज्य में सेंटर दिखाई नहीं दे रहा इसको लेकर छात्र काफी परेशान है और वह विभिन्न माध्यमों से ऑनलाइन आवेदन को लेकर अपील कर रहे हैं कि और सेंटर बढ़ाए जाएं इसको लेकर बोर्ड की तरफ से अभी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर सीधे अप्लीकेशन फार्म भर सकते हैं
CTET July 2022 Notification Detail Update:-
EXAM | ELIGIBILITY CRITERIA |
BOARD | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) |
लेख श्रेणी | सीटीईटी DECEMBER 2022 NOTIFICATION |
परीक्षा का नाम | CENTRAL ELIGIBILITY TEST ( CTET ) |
साल | DECEMBER 2022 |
आवेदन की तिथि | SEPTEMBER 2022 |
अंतिम तिथी | SEPTEMBER 2022 |
परीक्षा का तरीका | CBT |
परीक्षा के स्तर | स्तर 1 (कक्षा 1 से 5) स्तर 2 (कक्षा 6 से 8) |
आधिकारिक वेबसाइट | यहा से जाये डायरेक्ट लिंक में |
CTET 2022 Exam Dates:-
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि | SEPTEMBER 2022 |
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि | Coming Soon |
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि | SOON |
आवेदन पत्र सुधार | SOON |
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि | SOON |
परीक्षा की तिथि | DECEMBER |
सीटेट का फार्म भरें यहां से सीधे :- CTET DECEMBER 2022 Notification
सीटेट 2022 के फॉर्म को कैसे ऑनलाइन करें इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को इस लेख में नीचे महत्वपूर्ण लिंक के माध्यम से समाहित किया गया है लिंक में क्लिक करके या आप सीधे ctet.nic.in result 2022 पर सीटेट के फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते हैं आप सभी साथी Sarkari Result से भी फॉर्म को ऑनलाइन कर सकते है freejobalert अथवा www.ctet.nic.in 2021 में जाकर आप फॉर्म भर सकते है |
CTET जुलाई विज्ञापन और आवेदन की तिथि:- Available Soon
CTET Important DIRECT Links:-
Apply Online | Click Here |
Official Notification Download | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Our Telegram | Click Here |
CTET TOP 10 BOOK LIST :- DOWNLOAD HERE
सीटेट परीक्षा का आवेदन शुल्क:-
सीटेट परीक्षा का आवेदन शुल्क टीचर परीक्षा का आवेदन शुल्क पहले इस परीक्षा को देने के लिए एक पेपर की फीस ₹600 वह दोनों पेपर को देने के लिए 30 12 सो रुपए होती थी परंतु अब एक पेपर देने के लिए सामान्य और ओबीसी छात्रों के लिए ₹1000 और दोनों पेपर देने के लिए सामान्य और ओबीसी छात्रों को 1200 रुपए देने होंगे
Category | Application Fees | |
Single Subject | Both Paper | |
General / EWS / OBC | 1000/- | 1200/- |
SC / ST / PH | 500/- | 600/- |