CTET Answer key Pdf Download: सीटेट में 75 अंक वाले होंगे पास, यहां से डाउनलोड करें सीटेट उत्तर कुंजी ।

CTET EXAM LATEST NEWS TODAY

बिहार छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी,प्राथमिक में 48000 माध्यमिक में 44000, उच्चतर माध्यमिक (+2) में 89,000 शिक्षको की होगी बहाली , बिहार बजट में मिली स्वीकृति।

19-02-2023 सीटेट रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है 15 मार्च से पहले जारी हो जाएगा सीटेट का रिजल्ट बोर्ड ने अपनी तैयारियां पूरी की ! अब आएगा सीधा रिजल्ट , नहीं जारी होगी रिवाइज आंसर की !

16-02-2023 सीटेट उत्तर कुंजी चैलेंज करने का छात्रों को कल तक का दिया गया है मौका , कल दोपहर तक छात्र कर सकते हैं उत्तर कुंजी को चैलेंज जिस भी सवाल में छात्र को आपत्ति है । उस प्रश्न को चैलेंज करने के लिए कल तक का छात्रों के पास मौका है उसके बाद कोई और मौका नहीं दिया जाएगा ।

( 15-02-2023 )सीटेट परीक्षा में 1 से 2 अंक से फेल छात्रों के लिए अच्छी खबर छात्रों के बढ़ सकते हैं छात्रों को 4 दिन का उत्तर कुंजी चैलेंज करने का बोर्ड की तरफ से दिया गया मौका 1 से 2 अंक बढ़ने की संभावना बढ़ी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का नियम हो सकता है लागू ।

सीटेट में 75 अंक वालों को किया जाएगा पास ।

बिहार राज्य में सातवें चरण की शिक्षक बहाली में छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है अब छात्रों को 75 अंक में भी पास होने का मिलेगा मौका आज हम इस पोस्ट के माध्यम से छात्रों को बताने वाले हैं कि कौन-कौन से छात्र 75 अंक में किए जाएंगे पास पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें ।

CTET ANSWER KEY Released download Now ।👇👇👇👇👇👇👇👇👇

👉👉👉👉Download Now

Join Telegram GroupJoin Now
Join What’s App GroupJoin Now
Join YouTube ChannelJoin Now
बिहार शिक्षक बहाली सातवें चरण की भर्ती बड़ी खबर

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटेट का रिजल्ट मार्च महीने में जारी किया जाएगा इसके साथ ही बिहार राज्य में सातवें चरण कि शिक्षक बहाली होनी है जिसको लेकर छात्र सीटेट का रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन बिहार राज्य में सीटेट के छात्रों के लिए जो कटऑफ निर्धारित की गई है वह कुछ इस प्रकार से हैं ।

  • बिहार राज्य में सीटेट के छात्रों के लिए समान वर्ग के अभ्यर्थी को 90 अंक लाना अनिवार्य है
  • बिहार राज्य में सीटेट के छात्र अति पिछड़ा वर्ग से संबंधित छात्रों के लिए 82 अंक लाना अनिवार्य है वहीं पर सामान्य वर्ग की महिला के लिए भी 82 अंक का प्रावधान रखा गया है
  • बिहार राज्य में सीटेट के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 75 अंक का प्रावधान रखा गया है छात्रों को सीटेट में 75 अंक लाना अनिवार्य है अगर वह सातवें चरण के शिक्षक बहाली में हिस्सा बनना चाहते हैं तो छात्र को 75 अंक सीटेट में लाना होगा ।

सीटेट की उत्तर कुंजी कब होगी जारी

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटेट की परीक्षा समाप्त हो चुकी है लेकिन छात्र अपनी उत्तर कुंजी को लेकर काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं आज छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है सीटेट की उत्तर कुंजी 15 से 20 फरवरी के मध्य जारी की जा सकती है विभिन्न मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीटेट की उत्तर कुंजी अगले हफ्ते तक जारी की जा सकती है

error: Only Read Content Not a Copy