

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 24 जनवरी की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है यह परीक्षा बाद में ली जाएगी इसको लेकर सीबीएसई ने ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है यह परीक्षा जोकि परीक्षा सेंटर कोड 11302 है सेंटर का नाम सैलेश इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड है इस सेंटर की परीक्षा को टेक्निकल समस्या की वजह से आगे बढ़ा दिया गया है इसकी नोटिफिकेशन आप ऊपर इमेज में देख सकते हैं इसके साथ ही 24 जनवरी की परीक्षा कई और सेंट्रो में निरस्त की गई है अगर आप की भी परीक्षा 24 जनवरी को इन सभी सीटों में से कहीं पर भी निरस्त हुई है तो आप लोगों की दोबारा होने वाली परीक्षा के लिए आपको आपके ईमेल के माध्यम से आपके मोबाइल के माध्यम से आपको सूचित किया जाएगा ।
सीटेट 24 जनवरी की परीक्षा निरस्त जल्द जारी होगी नई तिथि ।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटेट की परीक्षाएं चल रही है जो कि 28 दिसंबर से शुरू होकर 7 फरवरी तक होनी है लेकिन 24 जनवरी 2023 की परीक्षा को आज रद्द कर दिया गया और इस परीक्षा को टेक्नोपार्क जोकि पटना का एक सेंटर है वहां पर आज आग लग गई जिसकी वजह से इस परीक्षा को रद्द किया गया इस परीक्षा का आयोजन जल्द ही छात्रों को उनके ईमेल के माध्यम से और उनके मोबाइल में संदेश के माध्यम से बताया जाएगा इस परीक्षा के निरस्त होने का कारण सेंटर में आग लगना बताया गया है जिसकी वजह से इस परीक्षा को निरस्त करना पड़ा यह परीक्षा की दोनों पालियों की निरस्त कर दी गई है इसका आयोजन जल्द किया जाएगा ऐसा वहां के केंद्र व्यवस्थापक द्वारा कहा गया है ।

सीटेट 24 जनवरी की परीक्षा करनाल के एक सेंटर में निरस्त कर दी गई ।CTET EXAM LATEST NEWS TODAY।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जोकि सीटेट की परीक्षा का आयोजन कर रहा है इसकी परीक्षा 24 जनवरी को करनाल के एक सेंटर में होनी थी लेकिन कुछ शरारती तत्वों के द्वारा रात 2:00 बजे वहां पर आग लगा दी गई जिससे सेंटर के 80 से 90 कंप्यूटर जलकर राख हो गए जिसकी वजह से इस परीक्षा को वहां से हटाकर दूसरे सेंटर पर ले जाया गया और इस परीक्षा का आयोजन किया गया परीक्षाओं को लेकर ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं इसको लेकर एग्जाम कराने वाली एजेंसी ने इसकी जांच बिठा दी है जो भी परीक्षा निरस्त की गई है उनकी तिथियां जल्दी छात्रों को ईमेल के माध्यम से और मोबाइल में संदेश के माध्यम से जल्द दे दी जाएंगी इसको लेकर छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है यह परीक्षाएं जल्द ही आयोजित की जाएंगी ।CTET EXAM LATEST NEWS TODAY।
आज का पेपर नीचे दिए गए लिंक से अभी पढ़े |
---|
DOWNLOAD TODAY PAPER |

Previous Year Question | Read Now |
---|---|
पिछले वर्ष CDP के महत्वपुर्ण प्रश्न यहाँ पढ़े | अभी पढ़े |
पिछले वर्ष EVS के महत्वपुर्ण प्रश्न यहाँ पढ़े | अभी पढ़े |
पिछले वर्ष MATH के महत्वपुर्ण प्रश्न यहाँ पढ़े | अभी पढ़े |
पिछले वर्ष HINDI के महत्वपुर्ण प्रश्न यहाँ पढ़े | अभी पढ़े |
पिछले वर्ष EVS के महत्वपुर्ण प्रश्न यहाँ पढ़े | अभी पढ़े |
✍️सीटेट की तैयारी के लिए इन वीडियो को जरूर देखें 👇👇👇👇👇👇👇👇 | WATCH CTET VIDEO NOW |
---|---|
👉 सीटेट में पूछे जाने वाले चिड़ियों से सवाल | PLAY NOW |
👉 सीटेट में पूछे जाने वाली मक्खियों से सवाल | PLAY NOW |
👉 सीटेट में पूछे जाने वाले ncf-2005 | PLAY NOW |
👉 सीटेट में पूछे जाने वाले स्लॉथ से सवाल | PLAY NOW |
👉 सीटेट में पूछे जाने वाली एनसीएफ PART 2 | PLAY NOW |
👉 सीटेट में पूछे जाने वाले जनजातियों से सवाल | PLAY NOW |