सीटेट छात्रों को दिए गए कॉमन अंक
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटेट 2023 की उत्तर कुंजी में लाखों छात्रों को फायदा मिला है सीबीएसई ने सभी छात्रों को कॉमन अंक दिए हैं आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने वाले हैं किसको मिलेगा कॉमन कौन-कौन सी हैं वह तिथियां जहां पर दिया गया है कॉमन अंक यह कॉमन अंक उन छात्रों को दिया गया है जिन छात्रों के प्रश्न के सही विकल्प गलत थे आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको वह सारे प्रश्न बताने वाले हैं पोस्ट को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें ।

सीटेट 2023 की परीक्षा में इन छात्रों को दिए गए कॉमन अंक
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटेट 2023 में हजारों छात्रों को एक से दो अंक कॉमन अंक दिए गए हैं इस कॉमन अंक देने से हजारों छात्र इस परीक्षा को पास कर लेंगे क्योंकि बहुत सारे ऐसे छात्र हैं जो 1 और 2 अंक से परीक्षा में फेल हो गए थे चलिए देखते हैं किसको मिला है कॉमन
- 28 दिसंबर पर्यावरण में 1 अंक कॉमन दिया गया सभी छात्रों को प्राथमिक लेबल परीक्षा में
- 9 जनवरी की परीक्षा में गणित विषय में सभी छात्रों को एक अंक कॉमन दिया गया प्राथमिक लेबल परीक्षा में
- 10 जनवरी की परीक्षा में भाषा 2 अंग्रेजी वाले छात्रों को एक अंक कॉमन दिया गया प्राथमिक लेवल परीक्षा में
- 11 जनवरी परीक्षा में सभी छात्रों को गणित विषय में एक अंक कॉमन दिया गया प्राथमिक लेवल परीक्षा में
- 23 जनवरी की परीक्षा में गणित विषय में 1 अंक सभी छात्रों को कॉमन दिया गया प्राथमिक लेवल परीक्षा में
- 23 जनवरी भाषा दो मैं सभी छात्रों को एक अंक कॉमन दिया गया प्राथमिक लेवल परीक्षा में
- 27 जनवरी पर्यावरण विषय में सभी छात्रों को एक अंक कॉमन दिया गया प्राथमिक लेवल परीक्षा में
- 28 जनवरी पर्यावरण विषय में सभी छात्रों को एक अंक कॉमन दिया गया प्राथमिक लेवल परीक्षा में
📌सीटेट परीक्षा में 75 अंक में छात्रों को किया जाएगा पास । अब छात्र 75 अंक लाकर भी शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठ सकते हैं आगे पढ़े 👈👈👈