सीटेट 2022 के आवेदन शुरू हो । यहां से डायरेक्ट करें आवेदन लिंक पर अभी क्लिक । CTET 2022 Notification PDF, CTET Official Notification 2022 PDF Download

सीबीएसई ने सीटेट 2022 के लिए। पब्लिक नोटिस जारी कर दी है। उन्होंने इस पब्लिक नोटिस में 2022 में होने वाली परीक्षा के बारे में विस्तार से बताया है। सीटेट 2022 की पब्लिक नोटिस के अनुसार। सीटेट की इस वर्ष की होने वाली परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी। इसके आवेदन20 October से लिए जाएंगे। CTET 2022 Notification PDF, CTET Official Notification 2022 PDF Download

सीटेट के आवेदन 20 october से शुरू होंगे । CTET 2022 Notification PDF, CTET Official Notification 2022 PDF Download

सीटेट आवेदन को लेकर इस वक्त एक नोटिस जिसमें यह बताया जा रहा है कि सीटेट के आवेदन 06 September से शुरू होकर 26 सितंबर तक चलेंगे लेकिन सीबीएसई ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन यह माना जा रहा है कि सीटेट के आवेदन अगस्त के अंतिम सप्ताह तक शुरू हो सकते हैं CTET 2022 Notification PDF, CTET Official Notification 2022 PDF Download

31 October CTET LATEST NEWS 2022

सीबीएसई ने आवेदन लिंक एक्टिवेट कर दी है आवेदन करने के लिए इस लेख में नीचे जाएं और आवेदन लिंक पर क्लिक करके आवेदन करें

छात्र अपनी तैयारी करते रहे |

सीटेट 2022 परीक्षा के आवेदन आज से।

(07 October ) सीटेट 2022 के लिए लाखों छात्र इंतजार कर रहे हैं। इस परीक्षा का आयोजन दिसंबर महीने में आयोजित की जाएगी। लेकिन इसकी विस्तृत सूचना। आज आपको देखने को मिल सकती है सीटेट। की परीक्षा को लेकर सीबीएसई आज विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। विभिन्न सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार सीटेट की परीक्षा 23 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही आवेदन। की सूचना आज जारी हो सकती है। pdf download link Available soon

(14-07-2022) सीबीएसई ने सीटेट 2022 के लिए। पब्लिक नोटिस जारी कर दी है। उन्होंने इस पब्लिक नोटिस में 2022 में होने वाली परीक्षा के बारे में विस्तार से बताया है। सीटेट 2022 की पब्लिक नोटिस के अनुसार। सीटेट की इस वर्ष की होने वाली परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी। इसके आवेदन जल्द ही लिए जाएंगे।

CTET 2022 OFFICIAL PUBLICE NOTICE DOWNLOD

( 13-07-2022 ) सीटेट दिसंबर 2022 के लिए 20 जुलाई से आवेदन हो सकते हैं। एक पब्लिक नोटिस इस वक्त जारी की गई है, लेकिन अभी सीबीएसई की ओर से कोई भी उस नोटिस के बारे में जानकारी नहीं दी गई। मीडिया की खबरों की मानें तो CTET 2022 ONLINE FORM 20 जुलाई सीटेट के आवेदन शुरू हो सकते हैं।

CTET 2022 LATEST NEWS । CTET ONLINE FORM APPLY 2022 । CTET NEW NOTIFICATION 2022 । CTET JULY EXAM 2022 NOTIFICATION DATE

( 09-07-2022 ) सीटेट जुलाई 2022 के नोटिफिकेशन में इतनी देरी होने का कारण सामने आया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे सीटेंट जुलाई 2022 के नोटिफिकेशन में देरी का सबसे बड़ा कारण सीबीएसई की टेक्निकल टीम है, जिसके द्वारा सर्वर का कार्य किया जा रहा है और उन्हीं की वजह से सीटेट जुलाई 2022 के नोटिफिकेशन लेट हो रहा है, लेकिन अब टेक्निकल टीम बहुत जल्द। हरी झंडी देने वाली है। जैसे ही सर्वर का कार्य पूरा होता है। संभवत 10 October के आसपास सीटेंट 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

( 07-july-2022 ) जुलाई के अंतिम सप्ताह तक सीबीएससी सीटेट 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है विभिन्न मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह परीक्षा वर्ष में इस बार नवंबर और दिसंबर के महीने में आयोजित की जाएगी सीटेट 2022 की तैयारी करने के लिए छात्रों को विभिन्न मॉक टेस्ट यहां पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जिन को हल करके छात्र अपनी तैयारी को और मजबूत कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए रेगुलर वेबसाइट को विजिट करते रहे ।

12-june-2022 12 pm CTET 2022 Notification PDF, CTET Official Notification 2022 PDF Download

12-06-2022 08:30 pm” CTET 2022 Public Notice Released But This notice Note Verified so please Wait Official notice |

“CTET Official Site Direct Link Available Go To The Link “

CTET July Exam 2022 Notification Date:-

सीबीएससी हर वर्ष सीटेट की परीक्षा वर्ष में दो बार कराता है यह परीक्षा वर्ष में जुलाई और दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है जैसा की 2022 की परीक्षा को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह परीक्षा 20 DECEMBER तक सीबीएससी कोई आधिकारिक सूचना जारी कर सकता है

सीटेट की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने होते हैं परंतु सीबीएसई की तरफ से अभी तक सीटेट के लिए कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है छात्र का इस परीक्षा के लिए ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है CTET जुलाई विज्ञापन और आवेदन की तिथि जल्दी घोषित हो जाएगी  सीटेट की तैयारी करने वाले छात्र लंबे समय से सीटेट 2022 की अधिसूचना का इंतजार कर रहे हैं जैसा कि विभिन्न मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि सीटेट 2022 की अधिसूचना 20 JULY को जारी की जाएगी ऐसा दावा किया जा रहा है विभिन्न मीडिया रिपोर्टों में सीटेट 2021 में 18.92 लाख छात्रों ने paper-1 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वही बात करें सीटेट 2021 में पेपर टू में रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों की संख्या 16.62 लाख छात्रों ने अपने आवेदन किए थे सीटेट 2022 की अधिसूचना जल्द www.ctet.nic.in 2021 जारी की जाएगी

CTET 2022 NOTIFICATION
CTET ONLINE FORM APPLY 2022 , CTET 2022 NOTIFICATION
 
 

CTET DECEMBER Notification 2022:- 

सभी साथियों को प्रणाम दोस्तों सीटेट 2022 जुलाई की परीक्षा को लेकर कई अहम जानकारियां इस लेख में दी गई है आप इस लेख को पूरा पढ़ें जिससे कि आप समस्त जानकारियों से अवगत हो पाए सीटेट के फॉर्म कैसे ऑनलाइन करने हैं फार्म कब आएगा सीटेट फॉर्म की फीस क्या रहेगी सीटेट में क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए इस परीक्षा को देने के लिए समस्त जानकारियों को इस लेख में समाहित किया गया है CTET जुलाई विज्ञापन और आवेदन की तिथि जल्दी  घोषित हो जाएगी 

सीटेट 2022 एग्जाम कब होगा:- CTET 2022 Notification PDF, CTET Official Notification 2022 PDF Download

सीटेट जुलाई 2022 के फार्म को लेकर छात्र काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है सीटेट जुलाई 2022 के आवेदन के लिए सीबीएसई की तरफ से जल्द ही कोई आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की जा सकती है इसके लिए विभिन्न मीडिया रिपोर्टों में पहले इसकी तारीख 20 मई बताई गई थी लेकिन 15 जून तक सीटेट की अधिसूचना जारी हो सकती है CTET जुलाई विज्ञापन और आवेदन की तिथि जल्दी देखो आ गई अधिसूचना  अधिक जानकारी के लिए आप हमारी इस साइट को रेगुलर देखते रहे |CTET जुलाई विज्ञापन और आवेदन की तिथि जल्दी घोषित हो जाएगी |

 
 
 
 

परीक्षा पैटर्न:-  CTET EXAM PATTERN 

CTET 2022 Notification PDF

सीटेट की परीक्षा में 2 पेपर होते हैं पहला पेपर प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए और दूसरा पेपर उच्च प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए अगर आप प्राथमिक शिक्षक बनना चाहते हैं या उच्च प्राथमिक शिक्षक बनना चाहते हैं तो आप दोनों पेपरों को दे सकते हैं इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों को केंद्रीय विद्यालय , नवोदय विद्यालय जैसे विद्यालयों में पढ़ाने के लिए अवसर मिलते हैं पहले यह परीक्षा में पास छात्रों का सर्टिफिकेट 7 वर्ष के लिए मान्य होता था परंतु अब यह सर्टिफिकेट आजीवन मान रहेगा मान्य रहेगा CTET जुलाई विज्ञापन और आवेदन की तिथि जल्दी देखो आ गई अधिसूचना |

परीक्षा सीटेट परीक्षा की शैक्षिक योग्यता:- CTET 2022 Notification PDF

छात्रों को इस परीक्षा के आवेदन करने के लिए किसी भी मानता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री साथ में टीचर बनने के लिए डिप्लोमा डिग्री का होना आवश्यक है CTET जुलाई विज्ञापन और आवेदन की तिथि जल्दी घोषित हो जाएगी www.ctet.nic.in 2021

पेपर I से V  के लिए CTET पात्रता: – CTET AUGUST 2022 notification

सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उत्तीर्ण या
Senior सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 45% अंकों के साथ और एनसीटीई 2002 मानदंडों के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना या
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना या
वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और शिक्षा (विशेष शिक्षा) में 2 वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना या
50% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्षीय बी.एड परीक्षा या
प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में स्नातक और उत्तीर्ण या उपस्थित होना

 

पेपर 6 से 8 के लिए CTET पात्रता: – CTET DECEMBER 2022 notification

 
स्नातक डिग्री और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना। या
कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और शिक्षा में 1 वर्षीय स्नातक (बी.एड) में उत्तीर्ण या उपस्थित होना। या
कम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक और एनसीटीई मानदंडों के अनुसार एक वर्ष के बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड) में उत्तीर्ण या उपस्थित होना या
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 4 वर्षीय बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उत्तीर्ण। या
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 4 वर्षीय B.A/B.Sc. या B.A./B.Sc. के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उत्तीर्ण। या
कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्षीय बी.एड में उत्तीर्ण या उपस्थित होना। / (बी.एड विशेष शिक्षा)
 

CTET July 2022 Notification Detail Update:-

EXAMELIGIBILITY CRITERIA
BOARDकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)
लेख श्रेणीसीटीईटी DECEMBER 2022 NOTIFICATION
परीक्षा का नामCENTRAL ELIGIBILITY TEST ( CTET )
सालDECEMBER 2022
आवेदन की तिथिSEPTEMBER 2022
अंतिम तिथीSEPTEMBER 2022
परीक्षा का तरीकाCBT
परीक्षा के स्तरस्तर 1 (कक्षा 1 से 5) स्तर 2 (कक्षा 6 से 8)
आधिकारिक वेबसाइटयहा से जाये डायरेक्ट लिंक में   

CTET 2022 Exam Dates:

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथिSEPTEMBER 2022
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथिComing Soon
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथिSOON
आवेदन पत्र सुधारSOON
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथिSOON
परीक्षा की तिथिDECEMBER

सीटेट का फार्म भरें यहां से सीधे :- CTET DECEMBER 2022 Notification

सीटेट 2022 के फॉर्म को कैसे ऑनलाइन करें इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को इस लेख में नीचे महत्वपूर्ण लिंक के माध्यम से समाहित  किया गया है लिंक में क्लिक करके या आप सीधे ctet.nic.in result 2022 पर  सीटेट के फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते हैं आप सभी साथी Sarkari Result से भी फॉर्म को ऑनलाइन कर सकते है freejobalert अथवा www.ctet.nic.in 2021 में जाकर आप फॉर्म भर सकते है | 

CTET जुलाई विज्ञापन और आवेदन की तिथि:- Available Soon 

CTET Important DIRECT Links:-

Apply OnlineClick Here
Official Notification DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Our TelegramClick Here

CTET TOP 10 BOOK LIST :- DOWNLOAD HERE

सीटेट परीक्षा का आवेदन शुल्क:-

सीटेट परीक्षा का आवेदन शुल्क टीचर परीक्षा का आवेदन शुल्क पहले इस परीक्षा को देने के लिए एक पेपर की फीस ₹600 वह दोनों पेपर को देने के लिए 30 12 सो रुपए होती थी परंतु अब एक पेपर देने के लिए सामान्य और ओबीसी छात्रों के लिए ₹1000 और दोनों पेपर देने के लिए सामान्य और ओबीसी छात्रों को 1200 रुपए देने होंगे

CategoryApplication Fees
Single SubjectBoth Paper
General / EWS / OBC1000/-1200/-
SC / ST / PH500/-600/-

CTET 2022 New Notification Released Last Month Of AUGUST

error: Only Read Content Not a Copy