CTET क्या होता है ? 2022 में CTET की पूरी जानकारी | CTET in Hindi WHAT IS CTET EXAM

CTET क्या होता है? 2022 में CTET की पूरी जानकारी | CTET in Hindi

CTET KYA HOTA HAI | CTET 2022 LATEST NEWS | CTET ELIGIBILITY 2022 | CTET AGE 2022

क्या आप जानते हैं की CTET क्या है । CTET KYA HOTA HAI

हम आपको यहां इस लेख में CTET से जुड़ी सारी जानकारीयां देंगे । जैसे की CTET का FULL FORM क्या है । AGE LIMIT, EXAM का सिलेबस, एलिजिबिलिटी, एग्जाम का पैटर्न और CTET पास करने का फायदा क्या होता है ।

हमारे देश में अधिकांश ऐसे छात्र है जो अपना कैरियर एक शिक्षक के रूप में बनाना चाहते हैं । शिक्षक होना गर्व की बात है और यह विश्व का सबसे ही जिम्मेदारी भरा, समाज में सर्वोच्च ओहदे वाला एक प्रतिष्ठित पेशा है । क्योंकि भारत में गुरु को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है । कहा भी जाता है ।

 गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरा

गुरु साक्षात परम ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः ।

अगर आपने अपना कैरियर एक शिक्षक के तौर पर समाज में अपना योगदान प्रदान करने का चुना है । तो आपको बतला दूं की आपने विश्व के सबसे प्रतिष्ठित पेशे को चुना है । क्योंकि राष्ट्र का निर्माण नागरिकों के व्यक्तित्व के निर्माण पर आधारित है और नागरिकों का व्यक्तित्व शिक्षक के हाथों होता हैं । शिक्षक ही एक एक गुण रूपी ईंट रखकर व्यक्तित्व निर्माण करने में निमित्त बन अपना कर्तव्य निभाता है । ध्यान रहे जितनी आपकी जितनी योग्यता आपमें जितने गुण जितनी काबिलियत होगी उतनी ही आपकी समाज में वैल्यू भी होगी । कहते हैं माता पिता से जन्म मिलता है पर हमें जीवन गुरु से मिलता है क्योंकि गुरु हमारी पालना ज्ञान से करते हैं और हमें एक काबिल इंसान बनाते हैं । तो इस तरह से हम कह सकते हैं की गुरु जीवन दाता हैं । एक शिक्षक ही होता है जो माली की तरह बच्चों में रंग बिरंगे संस्कार भरकर जग को अनेक गुणों रूपी रंगों से भरा बगीचा बनाता है ।

वर्तमान में यदि आप एक शिक्षक बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको CTET परीक्षा में सफलता प्राप्त करना आवश्यक है केंद्रीय शिक्षक भर्ती परीक्षा या CTET परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाती है इस परीक्षा का आयोजन 1 वर्ष में दो बार किया जाता है केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन सीबीएसई द्वारा वर्ष 2011 से किया जा रहा है । वर्ष 2011 से सरकारी स्कूलों में शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने के लिए सीटीईटी पास कर पात्रता प्राप्त करना अनिवार्य हो गया है। CTET KYA HOTA HAI

यदि आप एक शिक्षक बनना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए तो आइए जानते हैं कि शिक्षक बनने की पात्रता प्राप्त करने के लिए आपको सीबीएसई द्वारा ऑर्गेनाइज की जाने वाली CTET परीक्षा आपके भविष्य को उज्जवल बनाने में किस तरह से कारगर साबित होगी ।

CTET का फुल फॉर्म क्या होता है। CTET KYA HOTA HAI

CTET KYA HOTA HAI की फुल फॉर्म इंग्लिश में FULL FORM होता है – CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST हिंदी में CTET का पूरा नाम केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा होता है।

CTET क्या HOTA HAI है।

दोस्तों कई लोग शिक्षक बनना चाहते हैं और कई तो ऐसे हैं जो कई प्राइवेट स्कूलों में ऑलरेडी शिक्षक हैं । पर सरकारी नौकरी की तमन्ना रखते हैं । तो यह जानकारी उन वर्ग के लोगों के लिए अत्यंत ही लाभप्रद होगी । वैसे तो जो शिक्षक ऑलरेडी शिक्षण को प्रोफेशन के तौर पर कर रहें हैं । तो बहुत ही अच्छी बात है । पर प्राइवेट स्कूलों में कार्य के अनुसार शिक्षकों की तनख्वाह सरकारी शिक्षकों के मुकाबले तनिक कम है । इसलिए ऐसे वर्ग को चाहिए की साल में दो मर्तबा सीबीएसई द्वारा ऑर्गेनाइज की जाने वाली CTET शिक्षक एलिजिबिल्टी टेस्ट की तैयारी कर एग्जाम दिलवाएं । इससे प्राप्त सर्टिफिकेट के आधार पर कहीं शिक्षक की वेकेंसी निकलने पर अगर उनका सिलेक्शन हो जाता है । तो एक तो उन्हे उनकी मेहनत के बराबर तनख्वाह मिलने लगेगी । जिससे उन्हें आंतरिक खुशी भी होगी । वहीं बहुत से ऐसे हैं जो बेरोजगार हैं । तो उन्हे भी शिक्षण को अपना प्रोफेशन बनाना चाहिए । जरूरी नहीं की शुरुवाती दौर में ही आप सरकारी शिक्षक ही बनें, आप अपनी आंतरिक इंटरेस्ट को जानने परखने के लिए आसपास के स्कूलों में शिक्षक के तौर पर सेवा दे सकते हैं । आपकी जिस विषय पर पकड़ अच्छी हो उस विषय की आप ट्यूशन या कोचिंग दे सकते हैं । आप ऑनलाइन शिक्षा के विस्तार का प्रोफेशन चुन सकते हैं । साथ ही साथ CTET की तैयारी भी कर सकते हैं । और जब शिक्षक के तौर पर अच्छा खासा अनुभव हो जाए तो आप CTET EXAM दिलाकर केंद्र सरकार की ओर से शिक्षक पात्रता का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं । जिसके पश्चात आप सरकारी नौकरियों में अप्लाई करके शिक्षक के तौर पर सेवा दे सकते हैं ।

CTET एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है । जिसे सीबीएसई बोर्ड के द्वारा आयोजित कराई जाती है । यह एक नेशनल लेवल का एग्जाम है।  अगर आप सरकारी स्कूल में प्राइमरी व मिडिल स्कूल टीचर बनना चाहते हैं । तो CTET एग्जाम देना जरूरी है । CTET एग्जाम साल में दो बार आयोजित होता है इसकी शुरूआत साल 2011 से हुई है यह एग्जाम हिंदी और अंग्रेजी सहित 20 अन्य भारतीय भाषाओं में दिया जा सकता है।

AGE LIMIT

CTET KYA HOTA HAI ME परीक्षा के लिए आयु सीमा निर्धारण किया जाता है जिसके आधार पर कैंडिडेट की कम से कम उम्र 18 साल होना अनिवार्य है । लेकिन अधिकतम आयु सीमा का इसमें कोई प्रावधान नहीं है । इसी के साथ अभ्यार्थी को भारत का मूल निवासी होना जरूरी है।

CTET सिलेबस CTET KYA HOTA HAI

CTET सिलेबस को इस तरह से बनाया गया है कि इसमें उम्मीदवार की टीचिंग एलिजिबिलिटी, बच्चों के मनोविज्ञान की समझ, भाषा का ज्ञान, पर्यावरण की जानकारी और रिजनिंग पर पकड़ को अच्छे से परखा जा सके । अंग्रेजी या कोई एक भारतीय भाषा (हिंदी, बंगाली, मलयालम, गुजराती ) में बाल विकास एवं शिक्षा, विज्ञान, गणित, पर्यावरण विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे विषय होते हैं । आप जिस भी भर्ती की तैयारी कर रहे हैं उसका सिलेबस एंड पेटर्न ध्यान में रखना बहुत आवश्यक होता है क्योंकि जब तक आप को यह नहीं पता होगा कि आपको क्या पढ़ना है और परीक्षा में क्या आएगा तो आप बेमतलब का समय व्यर्थ करेंगे इसलिए अपनी तैयारी करने से पहले सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को जरूर देख लें और उसी के हिसाब से टॉपिक्स कवर करें। क्योंकि बिना लक्ष्य निर्धारण किए बाण चलाना बिल्कुल उसी तरह होता है । जैसे अंधेरे में तीर चलाना । इसलिए सिलेबस को अच्छी तरह जान समझकर तैयारी करें । CTET KYA HOTA HAI

सीटीईटी एक्जाम एलिजिबिलिटी सीटेट एग्जाम पैटर्न एक माध्यम है जिसके द्वारा हममें यह क्लियारिटी आती हैं । की हमें इस परीक्षा में कितने विषय की तैयारी करनी है । कितने प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे जिसके लिए तय समय सीमा व निर्धारित अंकों की जानकारी का एक आइडिया हमें मिल जाता हैं । सीटेट एग्जाम में 2 पेपर होते हैं पेपर वन और पेपर दो लेकिन उम्मीदवार चिंतित ना हों क्योंकि प्राथमिक शिक्षक को ही दो भागों में बांटा गया है।

उम्मीदवार इस बात का विशेष ध्यान रखे कि सीटेट मूलतः एक योग्यता परीक्षा है जो अभ्यार्थियों को योग्यता का प्रमाण पत्र देती है । इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद अब भर्ती नियुक्ति के लिए दावेदारी पेश नहीं कर सकते । बल्कि सीटीईटी परीक्षा पास कर उससे प्राप्त सर्टिफिकेट को आप सरकारी शिक्षकों की निकली वेकेंसी में प्रस्तुत कर यह बतला सकते हैं । की अपने केंद्र सरकार द्वारा आयोजित CTET EXAM दिलाकर शिक्षक योग्यता प्रमाण पत्र प्राप्त किया हुआ है।  जिससे की आपको एक उसके आधार पर चयन करने में प्राथमिकता दी जाएगी । CTET परीक्षा प्रमाण पत्रों की वैधता 7 वर्षों की ही होती थी । लेकिन अब इस परीक्षा को एक बार पास करने के बाद यह जीवन भर मान्य रहेगा |

CTET का अगला एग्जाम तारीख

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटेट के 16 वें संस्करण का आयोजन हेतु आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है । बोर्ड द्वारा इसके संबंध में

सीटीईटी दिसंबर एग्जाम डेट 2022 जारी की गई है जिसके तहत एग्जाम 15 नवंबर से 16 दिसंबर 2022  तक रखी गई हैं ।

CTET Qualifications

CTET में अलग अलग कक्षाओं में शिक्षक बनने के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं ।

कक्षा 1 से 5 तक के लिए शिक्षक बनने की न्यूनतम योग्यता ।

12 th पास या समकक्ष का होना अनिवार्य और दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन में उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो । कम से कम 50% अंक का होना अनिवार्य ।

या

12 th या समकक्ष कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण और 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलिमेंट्री उत्तीर्ण या last year में हो ।

या

12 th या समकक्ष कम से कम 50%परसेंट आंखों के साथ उत्तीर्ण और 2 वर्षीय डिप्लमा इन एजुकेशन उत्तीर्ण  या अंतिम वर्ष में हो ।

कक्षा 6 से 8 तक के लिए शिक्षक बनने की न्यूनतम योग्यता ।

स्नातक और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन उत्तीर्ण हो ।या फिर अंतिम वर्ष में हो । कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और एक वर्षीय बैचलर इन एजुकेशन या न्युनतम 45 परसेंट अंकों के साथ ग्रेजुएशन और 1 वर्षीय बैचलर इन एजुकेशन में उत्तीर्ण समय-समय पर जारी एनसीटीई नियमों के अनुसार

या

कम से कम 50 परसेंट अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष और 4 वर्षीय बैचलर इन एलिमेंट्री एजुकेशन में उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो

या

सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष कम से कम 50 परसेंट अंकों के साथ उत्तीर्ण और 4 वर्षीय बीए/बी.एससी.एड या बीएड/बी.एससी.एड के अंतिम वर्ष में या उत्तीर्ण

या कम से कम 50 परसेंट अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा)

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में आपने सीखा कि सीटीईटी क्या होता है और अध्यापक बनने के लिए सीटीईटी परीक्षा क्यों जरूरी है सीटीईटी परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में आपने जाना । उम्मीद करते हैं कि इस लेख से प्राप्त जानकारियों से आप संतुष्ट हुवे होंगे । और यह लेख आपके कैरियर के लिए मददगार साबित हो । फिर सीटीईटी से जुड़ी अन्य कोई सवाल जो आपके जहन में चल रही हो  तो आप उन सवालों को हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं । यह जानकारी शिक्षक बनने का सपना मन में संजोए विद्यार्थियों के लिए एक मार्गदर्शन का कार्य करेगी तो हम चाहेंगे की इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी साझा जरूर करें धन्यवाद !

इसको भी पढ़े :- CTET MOCK TEST FREE

error: Only Read Content Not a Copy