UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन हुआ शुरू । छात्रों के रिजल्ट की तिथियां घोषित हुई ।

UP Board Result Latest News: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम को लेकर छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से मिली सूचना के अनुसार यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन 18 मार्च से शुरू हो जाएगा और यह मूल्यांकन लगभग 2 हफ्ते चलने वाला है इस बार 3 करोड़ से ज्यादा कॉपियों का मूल्यांकन होना है जिसमें लगभग डेढ़ लाख अध्यापक कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे ।

UP Board Result Download: उत्तर प्रदेश हाई स्कूल व इंटर की परीक्षाओं का परिणाम उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा । इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं । इसके साथ ही कॉपियो का मूल्यांकन के लिए अध्यापकों का प्रशिक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है । यह प्रशिक्षण कार्य आज से शुरू कर दिया गया है । सभी अध्यापकों को मूल्यांकन केंद्र पर जाने से पहले प्रशिक्षण में हिस्सा लेना अनिवार्य होगा । यह प्रशिक्षण कार्य 17 मार्च तक चलने वाला है । उसके बाद 18 मार्च से उत्तर प्रदेश के हाईस्कूल व इंटर के छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू कर दिया जाएगा ।

Join Telegram GroupJoin Now
Join What’s App GroupJoin Now



UP Board Result

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षायें संपन्न हो चुकी है। कक्षा दसवीं की परीक्षाएं 16 February से 3 March तक आयोजित की गयी, और कक्षा बारहवीं की परीक्षाएं 16 February से 4 March के मध्य संपन्न हुई है। छात्रों,अभिभाभकों, और शिक्षकों में परीक्षा परिणाम को लेकर काफी उत्साह देखा जा सकता है।  आपको बता दें की उत्तर प्रदेश में दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में लाखों विद्यार्थी हिस्सा लेते है। हालाँकि पिछले कुछ वर्षों में प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं ने काफी विवादों का सामना किया है।  कभी पेपर लीक तो कभी कॉपी चेकिंग में धांधली, कभी मूल्यांकन में गड़बड़ी, एग्जाम सेंटर्स पर नक़ल आदि जैसे कई मुद्दों ने उत्तर प्रदेश परीक्षाओं को कलंकित किया है। वर्ष 2022 में up बोर्ड की परीक्षाएं March और अप्रैल माह में आयोजित की गयी थी और परीक्षा परिणाम 18 जून 2022 को जारी किये गए थे। फिलहाल up बोर्ड रिजल्ट की Exact Dates जारी नहीं की गयी है।  मई माह के दुसरे सप्ताह में उत्तर प्रदेश दशवीं और बारहवीं के रिजल्ट्स जारी होने की संभावना है।

UP Board 10th Date-sheet

DateDayTimeSubject
16 FebruaryThursdayसुबह 8 बजे से 11.15 बजे तकहिंदी 
17 FebruaryFridayसुबह 8 बजे से 11.15 बजे तकपालि, अरबी फारसी
  सायं 2 बजे से 5.15 बजे तकसंगीत गायन
20 FebruaryMondayसुबह 8 बजे से 11.15 बजे तकगृहविज्ञान
21 FebruaryTuesdayसुबह 8 बजे से 11.15 बजे तकगणित 
  सायं – 2 बजे से 5.15 बजे तककम्प्यूटर 
22 FebruaryWednesdayसुबह 8 बजे से 11.15 बजे तकसंस्कृत
  सायं 2 बजे से 5.15 बजे तकसंगीत वादन 
23 FebruaryThursdayसुबह 8 बजे से 11.15 बजे तकवाणिज्य 
  सायं 2 बजे से 5.15 बजे तकसिलाई 
24 FebruaryFridayसुबह 8 बजे से 11.15 बजे तककृषि 
  सायं 2 बजे से शाम 5.15 बजे तकमानव विज्ञान, मोबाइल रिपेयपर, एनसीसी, आपदा प्रबंधन 
25 FebruarySaturdayसुबह 8 बजे से 11.15 बजे तककला
27 FebruaryMondayसुबह 8 बजे से 11.15 बजे तकविज्ञान
1 MarchWednesdayसुबह 8 बजे से 11.15 बजे तकअंग्रेजी 
2 MarchThursdayसुबह 8 बजे से 11.15 बजे तकउर्दू
3 MarchFridayसुबह 8 बजे से 11.15 बजे तकसामाजिक विज्ञान  

UP Board 12th Date-sheet

DateDayTimeSubject
16 FebruaryThursdayसुबह 8 बजे से 11.15 बजे तकसैन्य विज्ञान
  सायं 2 बजे से 5.15 बजे तकहिंदी, सामान्य हिंदी 
17 FebruaryFridayसुबह 8 बजे से 11.15 बजे तकसंगीत गायन, संगीत वादन, नृत्यकला
  सायं 2 बजे से 5.15 बजे तकसामान्य आधारिक विषय, कृषि शस्य विज्ञान
20 FebruaryMondayसुबह 8 बजे से 11.15 बजे तकलेखाशास्त्र 
  सायं 2 बजे से 5.15 बजे तकGeography
21 FebruaryTuesdayसुबह 8 बजे से 11.15 बजे तकटंकड़ हिंदी और अंग्रेजी 
  सायं 2 बजे से 5.15 बजे तकगृह विज्ञान 
22 FebruaryWednesdayसुबह 8 बजे से 11.15 बजे तकArts
  सांय 2 बजे से 5.15 बजे तकUrdu
23 FebruaryThursdayसुबह 8 बजे से 11.15 बजे तकपालि अरबी फारसी
  सायं 2 बजे से 5.15 बजे तकcomputer 
24 FebruaryFridayसुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक 
  सायं 2 बजे से 5.15 बजे तकEnglish
25 FebruarySaturdayसुबह 8 बजे से 11.15 बजे तकमानव विज्ञान, कृषि 
  सायं 2 बजे 5.15 बजे तकशिक्षा शास्त्र, मनोविज्ञान, तर्कशास्त्र 
27 FebruaryMondayसुबह 8 बजे से 11.15 बजे तकएनसीसी 
  सायं 2 बजे से 5.15 बजे तकBiology and maths 
28 FebruaryTuesdayसुबह 8 बजे से 11.15 बजे तकटंकण हिंदी एवं अंग्रेजी 
  सायं 2 बजे से 5.15 बजे तकनागरिक शास्त्र, कृषि वनस्पति विज्ञान द्वतीय प्रश्न पत्र, कृषि अर्थशास्त्र सप्तम  
1 MarchWednesdayसुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक 
  सायं 2 बजे से 5.15 बजे तकEconomics and Physics
2 MarchThursdayसुबह 8 बजे से 11.15 बजे तकबैंकिंग व अन्य व्यवसायिक प्रश्न पत्र 
  सायं 2 बजे से 5.15 बजे तकइतिहास, कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान तृतीय प्रश्न पत्र
3 MarchFridayसुबह 8 बजे से 11.15 बजे तकटंकण हिंदी व अंग्रेजी समेत अन्य व्यवसायिक विषयों की परीक्षा
  सायं 2 बजे से 5.15 बजे तकसंस्कृत, कृषि गणित तथा प्रारंभिक सांख्यिकी पंचम, कृषि रसायन विज्ञान दशम 
4 MarchSaturdayसुबह 8 बजे से 11.15 बजे तकबैंकिंग व अन्य व्यवसायिक विषयों की परीक्षा 
  सायं 2 बजे से 5.15 बजे तकChemistry and sociology 

Number of Students Participated in the UP Board Exams

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की परीक्षाएं सफल रूप से संपन्न हो गयी है,  हाई स्कूल की दसवीं बोर्ड की परीक्षा में करीब 17 लाख छात्र और करीब 15 लाख छात्राओं ने आवेदन किया। इस प्रकार उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा 2023 में कुल  32 लाख छात्र पंजीकृत हुए।  इस ही के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए करीब 28 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीयन किया। हालांकि पिछले वर्षों में हुए त्रुटियों को दूर करने हेतु , उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कई सारी कड़ी पाबंदियां लगायी।  इस वजह से 6 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

UP Board Result 2023 Expected Dates 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की परीक्षाओं का परिणाम कब घोषित होगा, अभी तक ये बोर्ड की तरफ से साफ़ नहीं किया गया है।  इसलिए हम आपको उत्तर प्रदेश दसवीं और बारहवीं बोर्ड के रिजल्ट की Tentative Dates बताने जा रहे है। हर वर्ष उत्तर प्रदेश की परीक्षाओं का परिणाम मई के महीने में जारी किये जाते है, इस ही को ध्यान में रखते हुए, इस वर्ष के परिणाम भी मई के दुसरे हफ्ते में जारी होने की संभावना है। परिणाम के जारी होने की एक्सपेक्टेड डेट 10 मई हो सकती है।

How to Check UP Board 2023 Results

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षायें समाप्त हो चुकी है और छात्रों को अब बेसब्री से  परीक्षा परिणामों का इंतज़ार है , चूँकि अभी उप बोर्ड की तरफ से कोई भी ऑफिसियल डेट जारी नहीं की गयी है , इसलिए फिलहाल में रिजल्ट किस दिन रिलीज़ होगा ये कहा नहीं जा सकता लेकिन फिर भी हमारी टीम के एक्सपर्ट्स ने पूर्व में आयोजित परीक्षाएं और उनके रिलीज़ किये गए रिजल्ट्स के आधार पर एक एक्सपेक्टेड डेट बताई है , उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2023 के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परिणाम 10 मई के आस-पास घोषित हो सकते है।  इसलिए छात्रों को ये सलाह दी जाती है की वे निरंतर UP बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट को चेक करते रहे।  बहुत जल्द उत्तर प्रदेश बोर्ड की तरफ से तारीखों का एलान का दिया जायेगा।  दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणामों को चेक करने के लिए आपको UP बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ,वहां अपने रोल नंबर,एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ़ बिरथ आदि डालने के बाद आपका परीक्षा परिणाम खुल जायेगा।  रिजल्ट की लिंक , वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम घोषित होने के समय एक्टिव हो जाएगी।

UP Boards Exam conducted without Cheating and Paper Leak

आमतौर पर ये देखा जाता है की उत्तर प्रदेश की दशवीं और बारहवीं की परीक्षाएं, नक़ल और पेपर लीक के कारन विवादों का सामना करती है, ऐसे में इस साल भी ऐसा होने की बहुत ज्यादा संभावना थी, हांलांकि इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ और परीक्षाएं सही ढंग से संपन्न हुई है। ये उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के लिए काफी बड़ी उपलब्धि है। परीक्षाओं में चीटिंग और पेपर लीक जैसी समस्याओं से निपटने के लिए, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पहले ही तैयारियां पूरी कर ली थी इसके अंतर्गत परीक्षा की तिथियों को इस तरह निर्धारित किया गया था की सभी परीक्षाएं चाहे वो हाई स्कूल की दसवीं परीक्षा हो या फिर हायर सेकेंडरी की12th बोर्ड की परीक्षा हो, सारी परीक्षाएं होली के पहले संपन्न हो जाएँ। अंततः परीक्षाएं डेटशीट के अकॉर्डिंग एकदम सही समय पर ख़त्म हुई है। 

Guidelines To Students

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षायें समाप्त होने के बाद अब छात्रों के मन में कई दुविधाएं है जैसे की , उनका परीक्षा परिणाम क्या आएगा , वे अच्छे अंकों से पास हो पाएंगे या नहीं , आगे कौनसे करियर ऑप्शंस वे चुन सकते है , इस प्रकार के तमाम सवाल अभी छात्रों के मन में घूम रहे है , इस पर हम उन्हें सलाह देना चाहेंगे की छात्र और उनके अभिभावक परीक्षा परिणाम के बारे में सोचकर परेशान न हो और बच्चों पर दबाव न डाले , जो भी और जैसा भी परीक्षा परिणाम हो, हमेशा छात्र को मोटीवेट करें ताकि उसे कभी स्ट्रेस और डिप्रेशन जैसी स्तिथि का सामना नहीं करना पड़े।  एक परीक्षा आपके भविष्य का निर्धारण नहीं कर सकती, आगे बहुत से रास्ते खुले हुए है, जिन पर चल कर आप अपनी मनचाही मंज़िल हासिल कर सकते है। 

आप सभी का परिणाम आपकी उम्मीद से भी अच्छा आये, हम ये कामना करते है।  और ईश्वर से ये प्रार्थना करते है की आपको जीवन में आने वाली सभी परीक्षाओं में उत्तीर्ण करे। अंत तक इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया,और भी updates के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। 

धन्यवाद। 

UP BOARD EXAM RESULT LATEST NEWS
error: Only Read Content Not a Copy