UP Police Bharti Latest News 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में निकली बंपर । भर्ती आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू , यहां से अभी पढ़ें पूरी खबर ।

पुलिस विभाग में 7 हजार चालको की भर्ती प्रक्रिया शुरू

आज के ब्लॉग में हम आपको पुलिस विभाग से जुड़ी भर्तियों को बारे में जानकारी देंगे। जैसा की आप सभी को पता 7 हजार चालको की भर्ती होनी थी जो की काफी दिनों से अटकी हुई थी। लेकिन अब विभाग द्वारा इन पदों को भरने की कवायद शुरु कर दी गई है। डीआईजी लाजिस्टिक बालेंदु भूषण सिंह ने सभी जोन के एडीजी, कमिश्नर, पुलिस कप्तानों एवम पीएसी के सेनानायको को पत्र भेजकर एक समान फॉर्मेट में इच्छुक आरक्षियो की जानकारी जिसमें नाम और ब्योरा शामिल है, यह उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। जैसे ही सभी आवेदनों को चेक करके सिलेक्ट कर लिया जाता है उसके बाद चयनित आरक्षियों को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। एक प्रॉपर ट्रेनिंग के बाद यह थाने की गाड़ियों को चलाने के लिए सक्षम हो जाएंगे।



डीआईजी लॉजिस्टिक के पत्र के मुताबिक चालक पद के चयन के लिए इच्छुक आरक्षियों की आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। और उनके चस्मा नही लगा होना चाहिए, साथ ही वह पूर्व में चालक पद के पद पर ना रहा हो। एवम पांच वर्षो की अवधि में कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं हुई हो और न ही दंड मिला हो। यदि कोई भी आरक्षक इन सभी शर्तों के पात्र हो तो वह चालक पद के लिए आवेदन दे सकता है। शर्तों में यह भी दिया है की आरक्षी आर्मोरर और अरक्षी घुड़सवार इन पदों के लिए योगा नही होंगे न ही वह आवेदन दे सकते है।

Join Telegram GroupJoin Now
Join What’s App GroupJoin Now


होमगार्ड चला रहे वाहन

चालक पदों के लिए पुलिस विभाग में सीधी भर्ती नहीं की जाती है। जिसकी वजह से चालकों की कमी का होना भी पुलिस विभाग के लिए बड़ी सामान्य बात हो गई है। ऐसे समय में निजी चालकों को वाहन चलाने के लिए अक्सर बाहर से बुलाया जाता है। लेकिन ऐसा कई बार देखने को मिला है की विभाग ने इस पर आपत्ति जताई है। इसके बाद होमगार्ड को वाहन चलाने के लिए रख लिया जाता था। लेकिन यह कोई समस्या का समाधान नहीं था। इसलिए अब 7 हजार खाली चालकों के पदों को भरने की कवायद शुरू कर दी गई है। देखते है भविष्य में इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया सफालता पूर्वक होती है या नही। या फिर पहले की तरह ही निजी चालकों को फिर से वाहन चलाने के लिए बुलाया जाएगा। शासन जो भी फैसला लेगी हम आपको अपने ब्लॉग के जरिए अपडेट देते रहेंगे इसलिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहिए ऐसे ही जानकारी पूर्वक न्यूज के लिए।

error: Only Read Content Not a Copy