UP POLICE 2023 : यूपी पुलिस में निकली 35000 पदों पर भर्ती ! यहाँ से करे सीधा आवेदन देखे !

यूपी पुलिस भर्ती 2023

यूपी पुलिस 2023 में  के कुल 35757 पदों की नियुक्ति के लिए यूपी सरकार ने सीटों वैकेंसी जारी की है जिसमें से यूपी पुलिस के अलग-अलग अधिकारियों के लिए अलग-अलग प्रकार के डिपार्टमेंट के हिसाब से और अलग-अलग जॉब प्रोफाइल के हिसाब से सीटों की वैकेंसी जारी कर दी गई है ,

यूपी भर्ती पुलिस द्वारा नागरिक पुलिस के लिए 26210 सिपाही , फायरमैन के लिए 1007 और पीएससी के लिए 8540 सीट की नियुक्तियां की जाएंगी ।

यूपी पुलिस 2023 के लिए सिलेबस क्या है

अगर सिलेबस की बात की जाए तो इसमें पूरे 150 प्रश्न प्पूछे जाते हैं जो 300 अंक के होते हैं ,और अधिकतम समय 2 घंटे छात्रों को दी जाती हैं। 

सामान्य ज्ञान और हिंदी से 37- 37 प्रश्न पूछे जाते हैं , जिसमें रिजनिंग की 55 प्रश्नऔर मैथ की 21 प्रश्न छात्र और छात्राओं से पूछे जाते हैं ।

नेगेटिव मार्किंग 0.50 की होती है जिसका मतलब यह है कि अगर हमारे दो प्रश्न गलत होते हैं तो उसमें से अगर दोनों प्रश्न 1- 1 नंबर के हैं तो नेगेटिव मार्क की वजह से हमें एक ही नंबर दिया जाएगा ।

छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि वे स्टडी गाइड की मदद से भी तैयारी कर सकते हैं जो उनके लिए काफी असरकारक होगा ,  अगर उनके पास कम समय बचा है और परीक्षा नजदीक है ।

यूपी पुलिस 2023 की परीक्षा कैसे ली जाती है उत्तर देने के क्याक्या माध्यम है

उत्तर देने का माध्यम  दो  होता है या तो  अंग्रेजी या तो हिंदी और सारे प्रश्न जो हैं हमसे डिजिटल ही पूछे जाएंगे इसका मतलब जो एग्जाम कंडक्ट किया जाएगा वह पूरी तरह से कंप्यूटर बेस्ड होगा यानी कि छात्रों को कंप्यूटर पर बैठकर ऑनलाइन एग्जाम देना होगा ।

शारीरिक क्षमताओं कि क्या मांग है यूपी पुलिस 2023 के लिए

भौतिक क्षमता यानी कि शारीरिक प्रवृत्ति के हिसाब से पुरुषों में न्यूतम लंबाई 168 सेंटीमीटर रखी गई है और महिलाओं के लिए 152 सेंटीमीटर , छाती की बात की जाए तो 79 सेंटीमीटर न्यूनतम छाती की मेज़रमेंट उसके साथ-साथ उसे 5 सेंटीमीटर फुलाने की प्रक्रिया होती है जो सिर्फ पुरुषों की ली जाती है ।

अगर दौड़ की बात की जाए तो पुरुषों की दौड़ 4.8 किलोमीटर की होती है जिसमें जिसे उन्हें 25 मिनट में पूरा करना होता है ।

अगर महिलाओं की दौड़ की बात की जाए तो उन्हें 2.4 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है जिसके लिए उन्हें अधिकतम समय 14 मिनट मिलता है ।

कई दफा महिलाओं की वजन को लेकर के भी जांच की जाती है जिसमे महिलाओं का न्यूनतम वजन 40 केजी है की नहीं दौड़ के लिए

मेरिट लिस्ट क्या है यूपी 2023 UP POLICE 2023 MERIT LIST

मेरिट लिस्ट की बात की जाए तो पिछले कई  रिकॉर्ड से यह पाया जा रहा है कि मेरीट ट हमेशा 200 से ऊपर की निकलकर आ जाती है

छात्राओं का जो परिणाम है उसमें उन्हें अपना पूरा योगदान लगाना होगा क्योंकि यूपी पुलिस 2023 में बहुत से छात्र और छात्राएं भाग लेते हैं और मेरिट लिस्ट हमेशा ज्यादा ही निकल कर आती है ।

अगर कोई छात्र अपना कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम और दौड़ तथा शारीरिक परीक्षण पार कर लेता है तो उसे यूपी पुलिस 2023 में नौकरी मिल जाएगी ।

Note-सरकारी नौकरी से जुड़ी हुई हर छोटी बड़ी अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गए टेलीग्राम ग्रुप को अभी जॉइन करें

Join Telegram GroupJoin Now
Join What’s App GroupJoin Now
error: Only Read Content Not a Copy