UPSSSC PET SAFE SCORE CUT OFF: यूपी पेट मे जारी होगी कॉमन कटऑफ ! यह रहेगी कट ऑफ जल्दी से देख लो !

UP PET SAFE SCORE

यूपीपेट कॉमन कट ऑफ को लेकर बोर्ड ने क्या दी प्रतिक्रिया !

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने हाल ही में यूपी पेट का रिजल्ट जारी किया है । जिससे कि उत्तर प्रदेश में आगे आने वाली समूह ग की भर्तियों के लिए छात्र इस स्कोर कार्ड से आवेदन कर पाएंगे । लेकिन छात्रों की तरफ से अब कॉमन कटऑफ को लेकर काफी मांग उठ रही हैं । इस बार यूपी पेट मे कॉमन कटऑफ जारी होने की संभावना बढ़ रही है । जिसको लेकर छात्र आंदोलनरत प्रक्रिया अपना रहे हैं अगर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कॉमन कटऑफ जारी करता है । तो छात्रों को आगे आने वाली सभी भर्तियों के लिए मौका मिल जाएगा जैसे यूपीटेट की परीक्षाओं में एक कटऑफ निर्धारित किया जाता है उसी प्रकार यूपी पेट में भी एक निर्धारित cut off जारी किया जाए । जिसको लेकर छात्र काफी लंबे समय से मांग कर रहे हैं छात्रों की यह मांग पूरी होने की संभावना नजर आ रही है जल्द ही इस पर कोई बड़ा फैसला बोर्ड ले सकता है ।

UPSSSC PET CUT OFF KYA RAHEGI

जैसा कि यूपी पेट का रिजल्ट जारी हो चुका है और सरकार ही जल्द 15000 पदों पर भर्तियां करने जा रही है लेकिन छात्रों के मन में यह संशय बना हुआ है कितना रहने वाला है सेफ स्कोर, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको आने वाली भर्तियों के लिए सेफ स्कोर कितना रहेगा यह बताने वाले हैं सबसे पहले अगर आप लोगों ने अभी तक अपना रिजल्ट नहीं देखा तो यूपी पेट की ऑफिशियल साइट से अपना रिजल्ट देख लें । UPSSSC 2023 LATEST NEWS TODAY CUT OFF ।

यूपी पेट में इतने स्कोर वाले रहेंगे सेफ

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी आने वाली है उत्तर प्रदेश में जल्द ही यूपी पेट के माध्यम से 15000 पद भरे जाने हैं बोर्ड ने सभी छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया है । अब सबसे बड़ा सवाल छात्रों के मन में यह है कि आने वाली भर्तियों के लिए कितना कटऑफ सेफ स्कोर रहने वाला है आज हम आपको अनुमानित कटऑफ यहां बताने वाले हैं अगर आप इतना स्कोर लेकर आए हैं, तो अपनी तैयारी शुरू कर दीजिए ।

यूपी पेट में यह रहने वाला है सेफ कट ऑफ यह एक अनुमानित कटऑफ है

सामान्य छात्रों के लिए 65 से 70 अंक
पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए 60 से 65 अंक
अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए 58 से 62 अंक
अनुसूचित जनजाति के लिए 55 से 58 अंक
दिव्यांग छात्रों के लिए 58 से 62 अंक
भूतपूर्व सैनिकों के लिए 45 से 55 अंक
महिलाओं के लिए 58 से 60 अंक

यूपी पेट का यहां पर बताया गया कटऑफ अनुमानित कटऑफ है अगर आपका स्कोर बताया गया कटऑफ के आसपास है तो आप अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं यूपीपेट का ऑफिशियल कट ऑफ जल्द जारी किया जाएगा उत्तर प्रदेश में जल्द ही 15000 भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो सकते हैं ।

error: Only Read Content Not a Copy