UPTET TOP 20 CDP PREVIOUS YEAR QUESTION

Q. 1  कोह्लर यह सिद्ध करना चाहता था कि सीखना 

ANS   संज्ञानात्मक संकार्य है

Q.2 किसी भी नई  भाषा को सीखने के लिए  कहाँ से प्रारम्भ किया जाना चाहिए ?

ANS  अक्षरों व शब्दों के मध्य साहचर्य से 

Q.3  समावेशी कक्षा में किस प्रकार का/के छात्र शामिल होता/होते है/हैं?

ANS  सामान्य और विशिष्ट छात्र 

 Q.4  अधोलिखित  में गणित-सम्बन्धी अधिगम अक्षमता को कौन-सा पद परिभाषित करता है?

ANS गणना दोष 

Q.5 समावेशीकरण की सफलता के लिए आवश्यक है

ANS संवेदनशीलता 

Q.6  निम्न में से कौन-सा संवेग  का तत्व नहीं है?

ANS संवेदी 

 Q.7  संज्ञानात्मक क्षेत्र का सही क्रम है 

 ANS  ज्ञान-अवबोध-अनुप्रयोग-विश्लेषण-संश्लेषण-मूल्यांकन

Q.8  निम्न में से कौन-सा अच्छे शिक्षण की विशेषता नहीं है?

ANS स्वेच्छाचारी

Q.9  अभिप्रेरणा का प्रत्याशा  सिद्धान्त किसके द्वारा दिया गया है?

ANS विक्टर व्रूम

Q10  अग्रिम व्वस्थापक प्रतिमान किस परिवार से सम्बन्धित है?

ANS सूचना प्रक्रियाकरण

Q11 कौशलों के स्थानान्तरण के लिए कौन-सा उपयोगी है?

ANS कौशल अन्तरण एक गति है नकि उद्देश्य 

Q12  निम्न में से कौन-सा शिक्षण  का सूत्र नहीं है?

ANS निगमन से आगमन की और

Q.13   सूक्ष्म-शिक्षण चक्र का प्रथम पद होता है 

ANS  योजना बनाना

Q.14  निम्न में से कौन-सा अवबोध स्तर के शिक्षण में शामिल है?

ANS अन्वेषण

Q.15 एक छात्र पढ रहा है, जिसका नाम लेकर  किसी ने बुलाया। निम्न में से किस संवेदना द्वारा व (छात्र) अपनी अनुक्रिया प्रकट करेगा?

ANS ध्वनि संवेदना

Q.16 पियाजे के सिद्धान्त के अनुसार प्राकसंक्रियात्मक अवस्था की अवधि क्या है?

ANS दो से सात साल

Q.17  निम्न में से कौन-सी बाद की बाल्यावस्था के बौद्धिक विकास की विशेषता  नहीं है?

ANS भविष्य की  योजना की सूझ-बूझ

Q.18 इनमें से कौन मनोवैज्ञानिक भाषा विकास से सम्बद्ध है?

ANS चॉमस्की

Q.19  थॉर्नडाइक ने अपने सिद्धान्त को किस शीर्षक से सिद्ध किया?

ANS अधिगम के प्रयास एवं भूल

Q.20  गिरोह अवस्था किस आयु-वर्ग एवं विलम्ब-विकास से सम्बोधित है?

ANS 8-10 वर्ष एवं समाजीकरण

Q.21  पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक विकास की तृतीय अवस्था  निम्न में से कौन-सी है?

ANS  मूर्त संक्रिया अवस्था 

Q.22  निम्न में से अधिगम में योगदान देने वाले मनोवैज्ञानिक कारकों में कौन-सा शामिल नहीं है?

ANS विषयवस्तु का स्वरुप

Q.23  निम्न में से सामाजिक मूल्य कौन-सा है?

ANS सहायतापरक व्यवहार 

Q.24  पश्य अन्वेषण तथा साधन-साक्ष्य विश्लेषण निम्न में से किसके उदाहरण है?

ANS  स्वत शोध

Q.25  निम्न में से कौन-सा थॉर्नडाइक के अधिगम के प्राथमिक नियमों में शामिल नहीं है?

ANS  साहचर्यात्मक स्थानान्तरण का नियम

Q.26  क्रिया-प्रसूत अनुबन्धन का दूसरा नाम है

ANS नैमित्तिक अनुबन्धन

Q.27  निम्न में से कौन-सी अधिगम की एक विशेषता नहीं है?

ANS अधिगम का अवलोकन प्रत्यक्ष रुप से किया जा सकता है

Q.28 सीखने की वह  अवधि,जब सीखने की प्रकिया में कोई उन्नति नहीं होती कहलाती है 

ANS सीखने का वक्र

Q.29  सीखने में प्रयास व भूल के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया?

ANS  थॉर्नडाइक

Q.30  सामान्य संयुक्त कोशिका में गुणसूत्रों के जोडे होते है

ANS  23 

error: Only Read Content Not a Copy