Q. 1 लाइकेन जो एक नग्न चट्टान पर भी पारिस्थितक अनुक्रम को प्रारम्भ करने में सक्षम है, वास्तव में किनके सहजीवी साहचर्य है?
ANS. शैवाल और कवक
Q.2 यदि आप हिमालय से होकर यात्रा करते हैं तो आपको वहाँ निम्नलिखित में से किस पादप /किन पादपों को प्राकृतिक रुप में उगते हुए दिखने की सम्भावना हो?
ANS. केवल 1 और 2
Q. 3 निम्नलिखित में से कौन -सा /से पृथ्वी ग्रह पर कार्बन डाई-ऑक्साइड का योगदान करता है/ करते हैं?
ANS. केवल 1,2 और 4
Q.4 यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से होकर गुजरते हैं, तो आपको यह देखने को मिल सकता है कि अनेक प्रकार के पक्षी, चरने वाले पशुओं /भैंसो के पीछे-पीछे चलते हैं और उनके घास में चलने से अशान्त होने वाले कीटों को पकङते हैं निम्नलिखित में से कौन-सा /से ऐसा /ऐसे पक्षी है/हैं?
ANS. केवल 2
Q.5 उस वैज्ञानिक का क्या नाम है जिसने सर्वप्रथम मच्छर के पेट के अन्दर ताक -झांक की और यह सिद्ध किया कि मलेरिया मच्छर से फैलता है तथा इस अनुसन्धान के लिए दिसम्बर ,1902 में चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार दिया गया ?
ANS रोनाल्ड रोस
Q.6 रजत ने अपने मित्र से कहा मैं नही खेल सकता क्योकि मुझे बुखार है मैं कँपकँपी , बुखार, सिरदर्द और अन्त में पसीना आने के चक्र से गुजरता हूँ रक्त की जाँच के बाद डॉक्टर ने मुझे एक कडवी दवाई दी रजत किस रोग से पीडित हो सकता है?
ANS मलेरिया
Q.7 अल -बरुनी कौन था ?
ANS . वह उज्बेकिस्तान का यात्री था, जिसने एक किताब लिखी जो हमारे देश के इतिहास के बारे में जानने में सहायक है # http://WWW.EXAMCRACK.ORG
Q8 रात में जागने वाले जानवर हर चीज को
ANS . केवल काले और सफेद ही देखते हैं
Q.9 पंखुडियों के अन्दर फूल के बीच में कुछ पतली पाउडर जैसी रचनाएँ दिखाई देती है, जिन्हें कहते हैं
ANS पराग
Q.10 यदि आप रेलगाडी द्वारा अहमदाबाद(गुजरात) जाएँ तो आपको रेलवे स्टेशन पर अधिकतर बेचने वाले खाने की कौन-सी चीजें बेचते मिलगें ?
ANS ढोकला,चटनी,नींबू वाले चावल
http://WWW.EXAMCRACK.ORG
Q.11 पक्षी अपनी गर्दन बहुत अधिक हिलाते है इसका कारण है कि
ANS. पक्षियों की आँखों की पुतली घूम नहीं सकती
Q.12 निदान के पश्चात् कोई डॉक्टर रोगी से यह कहता है कि उसके खून में हीमोग्लोबिन की कमी है तो उस रोगी को आयरन की कमी को पूरा करने के लिए क्या -क्या खाना चाहिए?
ANS. आँवला,हरी पत्तेदार सब्जियों,गुड.
Q.13 राष्टूीय पाठ्यचर्या की रुपरेखा 2005 प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन शिक्षण का प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए
ANS कक्षा -कक्षीय अधिगम को विघालय के बाहर के जीवन से जोडना
Q.14 निम्नलिखित में से कौन-सा एक आहार-श्रृंखला का सही क्रम है?
ANS डायटम-क्रस्टेशियाई-हेरिंग
Q.15 निम्नलिखित में से कौन-सा प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन की पाठ्यचर्या की आवश्यकता के अनुरुप नहीं हैं ?
ANS उसे काम की दुनिया में प्रवेश के लिए शिक्षार्थियों को ज्ञान एवं कौशल से लैस करना चाहिए
Q.16 एन.सी.ई. आर.टी. की पाठ्य-पुस्तकों में पर्यावरण अध्ययन को उच्च प्राथमिकता और स्थान दिया गया है
ANS चिन्तन और विस्मय के लिए शिक्षार्थियों को अवसर उपलब्ध कराने के लिए
http://WWW.EXAMCRACK.ORG
Q.17 पर्यावरण अध्ययन की पाठ्य-पुस्तकों में कविताओं और कहानियों को शामिल करने का निम्नलिखित में से कौन-सा उद्देश्य नहीं हैं?
ANS शिक्षार्थियों को आनन्द और मजा उपलब्ध कराना
Q.18 जैव विविधता के साथ-साथ मनुष्य के परम्परागत जीवन के संरक्षण के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण रणनीति निम्नलिखित में से किस एक की स्थापना करने में निहित है?
ANS जीवमण्डल निचय(रिजर्व)
Q.19 पर्यावरण अध्ययन की पाठ्य-पुस्तकों में विभिन्न प्रकरणों में एक खण्ड करके देखो को शामिल किया गया है जिसका उद्देश्य है
ANS प्रत्यक्ष हस्तपरक अनुभव उपलब्ध कराना
Q.20 पर्यावरण अध्ययन में से एक अच्छे दत्त कार्य का मुख्य लक्ष्य होना चाहिए
ANS. अधिगम -विस्तार के अवसर उपलब्ध कराना
http://WWW.EXAMCRACK.ORG
Q.21 निम्नलिखित में से कौन-सा एक जीव, अन्य तीन जीवों के वर्ग का नहीं है?
ANS केकडा
Q.22 पर्यावरण अध्ययन के शिक्षक के रुप में चिडियाघर के भ्रमण का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए
ANS शिक्षार्थियों को सक्रिय अधिगम अनुभव उपलब्ध कराना
Q23 सामाजिक विज्ञान के सन्दर्भ में पर्यावरण अध्ययन पढने का निम्नलिखित में से कौन-सा उद्देश्य नहीं है?
ANS इसे बच्चों को मुख्य शब्दावली की सही परिभाषा याद करने योग्य बनाना चाहिए
Q.24 प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन में रचनात्मक आकलन………को शामिल नहीं करता /
ANS शिक्षार्थियों की ग्रेडिंग और रैंकिंग
http://WWW.EXAMCRACK.ORG
Q.25 माउण्ट एवरेस्ट एक भाग है
ANS नेपाल का
Q.26 काँसा (ब्राँज) दो धातुओं का मिश्रण है/ ये दो धातुएँ हैं
ANS एल्युमीनियम और टिन
Q.27 निम्नलिखित समूहों में से उस समूह को चुनिए जिसमें खाना पकाने के तरीके (ढंग) दिए गए है
ANS सेंककर,उबालकर,बेलकर
Q.28 माउण्ट एवरेस्ट के बारे में सही कथन चुनिए
ANS इसकी ऊँचाई 8848 मीटर है
Q.29 बिहार राज्य के लोगों के लिए मधुमक्खी पालन शुरु करने की सबसे अच्छी अवधि कौन-सी होती है?
ANS जनवरी से मार्च
Q.30 हाथियों के विषय में नीचे दिया गया कौन-सा कथन सही है?
ANS तीन महीने के हाथी के बच्चे का भार सामान्यत लगभग 2 क्विंटल होता है
Q.31 ब्रेल लिपि में मोटे कागज पर उभरे हुए बिन्दु बने होते हैं। यह लिपि आधारित होती है
ANS 10 बिन्दुओं पर
Q.32 निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रक्रम प्रकाश संश्लेषण में सम्मिलित है?
ANS प्राप्यतम ऊर्जा स्थितिज ऊर्जा में परिवर्तित होती है और संचित हो जाती है
Q.33 निम्नलिखित पक्षियों में से कौन काफी हद तक अपनी गर्दन को पीछे तक घुमा सकता है?
ANS उल्लू
http://WWW.EXAMCRACK.ORG
Q.34 हमारे देश के नीचे दिए गए किस भाग में खाने की चीजें जैसे टैपिओका और नारियल को लोग अपने घर के आँगन में ही उगाते हैं और उन्हें इनसे बने खाने का स्वाद बहुत अच्छा लगता है?
ANS केयल
Q.35 कुछ पक्षी हमारी तुलना में चार गुनी अधिक दूरी तक देख सकते हैं। ये पक्षी हैं
ANS चील,बाज, गिद्ध
Q.36 कोई डॉक्टर एक मरीज को खाने के लिए कुछ दवाइयाँ लिखता है और साथ ही गुड, आँवला और हरी पत्तेदार सब्जियाँ जरुर खाने का सुझाव देता है। यह मरीज किस रोग से पीडित होना चाहिए ?
ANS अनीमिया
Q.37 ई.वी.एस. संक्षेपण……….. अर्थ में प्रयुक्त होता है।
ANS एन्वायर्नमेण्टल स्टडीज
http://WWW.EXAMCRACK.ORG
Q.38 निम्नलिखित में से कौन-सा प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन के शिक्षण का उद्देश्य नहीं है?
ANS शिक्षक कक्षा -कक्ष में कडे अनुशासन को सुनिश्चित करें
Q.39 आँचल अपनी कक्षा V में पर्यावरण अध्ययन की कक्षा में अक्सर गहन जाँच-पडताल वाले और कल्पनापरक प्रश्न पूछती है। उसके द्वारा इस प्रकार करने का उद्देश्य………….सुधार करना है।
ANS चिन्तन कौशलों में
Q.40 पवनों का मौसमी उत्क्रमण किसका प्ररुपी अभिलक्षण है?
ANS मानूसन जलवायु
Q.41 निम्नलिखित द्वीपों के युग्मों में से कौन-सा एक दस अंश जलमार्ग द्वारा आपस में पृथक् किया जाता है?
ANS अण्डमान एवं निकोबार
http://WWW.EXAMCRACK.ORG
Q.42 निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यावरण की कक्षा में रुपात्मक आकलन का समुचित कार्य नहीं है?
ANS जल प्रदूषण की हानियों के बारे में चर्चा करना
Q.43 जीव-जन्तुओं पर आधारित पाठ को पढाने के बाद,शीतल कक्षा IV के शिक्षार्थियों के लिए चिडियाघर के भ्रमण का आयोजन करती है। यह ……….में शिक्षार्थियों की मदद करेगा ।
ANS कक्षा-कक्षीय अधिगम को वास्तविक जीवन की परिस्थितियों के साथ जोडने
Q.44 शालिनी कक्षा V के शिक्षार्थियों को पोषण पर आधारित प्रकरण से परिचित कराना चाहती है । उसे
ANS शिक्षार्थियों से कहना चाहिए कि वे अपने-अपने टिफिन बॉक्स खोलें, उसके तत्वों का अवलोकन करें और उसके बाद उन्हें व्याख्या करनी चाहिए
Q.45 पर्यावरण का सन्तुलन बनाए रखने के लिए वनान्तर्गत क्षेत्रफल होना चाहिए
ANS 33%
Q.46 वायुदाब सबसे कम होता है
ANS ग्रीष्म ऋतु में
Q.47 उत्तर प्रदेश में शस्य जलवायु क्षेत्रों की संख्या है
ANS 9
Q.48 विश्व ओजोन दिवस मनाया है
ANS 16 सितम्बर को
Q.49 ग्रीन मफ्लर सम्बन्धित है
ANS ध्वनि प्रदूषण से
Q.50 कोई पक्षी पेड की ऊँची डाल पर अपना घोंसला बनाता है। यह पक्षी हो सकता है
ANS कौआ
Q.51 पोचमपल्ली एक गाँव है। यह गाँव एक विशेष प्रकार के कपडे की बुनाई के लिए प्रसिद्ध है और इसे भी पोचमपल्ली ही कहते है। यह गाँव निम्नलिखित में से किसका भाग है?
ANS आन्ध्र प्रदेश
Q.52 निम्नलिखित में से कौन एक विश्व का विशालतम परिस्थितिक तन्त्र है?
ANS समुद्र
Q.53 मीथेन गैस उत्पादन करने वाला क्षेत्र है
ANS धान का खेत
Q.54 नीरी (NEERI)स्थित है
ANS नागपुर में
Q.55 बायोटेक्नोलॉजी पार्क अवस्थित है
ANS लखनऊ में
Q.56 निम्नलिखित वर्षों में से कब पर्यावरण संरक्षण अधिनियम पारित हुआ था?
ANS 1986
Q.57 कुछ जानवर रात में जागते हैं। ये जानवर हर चीज को जिन रंगों में देखते हैं,वे हैं
ANS काला और सफेद
Q.58 मृत सागर क्या है?
ANS ऐसा सागर जिसमें ज्वार-भाटे बहुत तीव्र गति से आते हैं
Q.59 भारत में जैव विविधता की दृष्टि से धनी स्थल है
ANS पश्चिमी घाट
Q.60 निम्नलिखित में से कौन एक द्वितीयक प्रदूषक नहीं है?
ANS सल्फर डाइ-ऑक्साइड
Q.61 निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
ANS पेरियार राष्ट्रीय उघान हांगुल
Q.62 सूर्य से आने वाला हानिकारक पराबैंगनी विकिरण कारण हो सकता है
ANS त्वचीय कैंसर का
Q.63 ओजोन बायोस्फीयर को बचाती है
ANS अल्ट्रावायलेट किरणों से
Q64 EVS में किसी अच्छे गृहकार्य को मुख्यत किस पर केन्द्रित होना चाहिए ?
ANS विस्तारित अधिगम के लिए चुनौतियाँ और उत्तेजना
Q.65 प्राथमिक स्तर की अच्छी EVS पाठ्यचर्या में होना चाहिए
ANS अपने आस-पास को खोजने के अवसर प्रदान करना
Q.66 जैव विघटित प्रदूषक है
ANS वाहित मल
Q.67 भारत में अवस्थापित होने वाला पहला राष्ट्रीय उघान है
ANS कार्बेट राष्ट्रीय उघान
Q.68 जैव विविधता का अर्थ है
ANS एक निर्धारित क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के पादप एवं जन्तु
Q.69 निम्नलिखित में से कौन-से शीतोष्ण घास के मैदान यूरेशिया में पाए जाते हैं?
ANS स्टेपीज
Q.70 एजेण्डा-21 में कितने समझौते हैं?
ANS 5
Q.71 प्राथमिक स्तर की EVS पाठ्य-पुस्तक में कविताएँ और कहानियाँ सम्मिलित करने का कारण है
ANS विषय के अधिगम में आमोद-प्रमोद प्रदान करना
Q.72 EVS की पढाई में कक्षा में प्रश्नोत्तर तकनीक का सबसे अच्छा उपयोग किसके लिए किया जा सकता है?
ANS शिक्षार्थियों में सीखने की जिज्ञासा उत्पन्न करने के लिए
Q.73 प्राथमिक स्तर पर EVS की पढाई का एक प्रमुख उद्देश्य है
ANS कक्षा की पढाई को शिक्षार्थी के विघालय से बाहर के जीवन से सम्बन्धित करने में सहायता करना
Q.74 निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है?
ANS सॉडी वन्यजीव अभयारण्य-हरदोई
Q.75 निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं हैं ?
ANS सुनहरे लंगूर: विलुप्तप्राय:
Q.76 निम्नलिखित में से कौन एक किसी प्रजाति के विलोपन के लिए उत्तरदायी नहीं है?
ANS व्यापक निच (कर्मता)
Q.77 हरा सूचकांक विकसित किया गया है
ANS संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा
Q.78 प्राथमिक स्तर पर, वृक्षों के संरक्षण की संकल्पना के बारे में विघार्थियों को संवेदनशील बनाने के लिए नीचे दिया गया कौन-सा क्रियाकलाप उपयुक्त नहीं है?
ANS बच्चों को लकडी के लट्ठों का भण्डार दिखाना
Q.79 निम्नलिखित में से किसमें सर्वाधिक जैव विविधता पायी जाती है?
ANS उष्ण कटिबन्धीय वर्षों वन बायोम
Q.80 निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम गहन पारिस्थितिकी (DEEP) ECLOGY) शब्द का प्रयोग किया ?
ANS अर्नीस नैस
Q.81 जैव ईंधन के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
ANS जैव ईंधन पारिथितिकीय अनुकूल होता है
Q.82 अन्तर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस मनाया जाता है
ANS 29 जुलाई
Q.83 निम्नलिखित में से कौन एक पारिस्थितिक तन्त्र के सम्बन्ध में सही नहीं है?
ANS यह एक बन्द तन्त्र होता है
Q.84 भारत का राष्ट्रीय जैविक उधान स्थित है
ANS लखनऊ में
Q.85 निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय गंगा प्राधिकरण की स्थापना की गई ?
ANS 1985
Q.86 विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है
ANS 5जून
Q.87 जून ,2014 में यूनेस्कों ने हिमालयन राष्ट्रीय पार्क को विश्व विरासत स्थल के रुप में मान्यता दी है। यह कहाँ स्थित है?
ANS हिमाचल प्रदेश
Q.88 प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन के आकलन में निम्नलिखित में से कौन-सा एक संकेतक उपयुक्त नहीं है?
ANS न्याय और समानता के प्रति चिन्ता
Q.89 निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तराखण्ड का एक जैव-आरक्षी क्षेत्र है?
ANS नन्दा देवी
Q.90 प्राथमिक स्तर पर मानचित्रांकन सिखाने से शिक्षार्थियों में निम्नलिखित में से किस कौशल को बढावा मिलता है?
ANS सापेक्ष स्थिति और दिशाबोध की जानकारी
Q.91 एक कार्बन क्रेडिट समतुल्य है:
ANS 1000किग्रा CO2
Q.92 भोपाल गैस त्रासदी निम्नलिखित में से किसके रिसाव के कारण हुई?
ANS मिथाइल आसोसाइनेट
Q.93 मिनामाटा व्याधि का मुख्य कारण है
ANS पारद विषाक्तता
Q.94 इस पौधे में पत्तियाँ हैं जिन्हें सब्जी की तरह प्रयोग में लाया जाता है। इसके बीजों से तेल प्राप्त किया जाता है।
यह पौधा है:
ANS सरसों
Q.95 निम्नलिखित में से कौन-सा मच्छरों से होने/फैलने वाले रोगों का समुच्चय है?
ANSचिकनगुनिया,डेंगू,मलेरिया
Q.96 किसी निश्चित क्षेत्र में प्राणियों की संख्या की सीमा जिसे पर्यावरण समर्थन कर सकता है,कहलाती है
ANS वहन क्षमता
Q.97 जैव विविधता में परिवर्तन होता है
ANS भूमध्य रेखा की तरफ बढती है
Q.98 बैसिलस थूरिनजिएन्सिस का उपयोग होता है
ANS जैविक कीटनाशक
Q.99 निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ग्लोबल वार्मिंग के लिए ज्यादा जिम्मेदार है?
ANS कार्बन डाइ-ऑक्साइड
Q.100 बायोगैस का मुख्य घटक है
ANS मीथेन
Q.101 प्राथमिक कक्षाओं के विधार्थियों को मानचित्र -शिक्षण के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी युक्ति सर्वाधिक उपयुक्त प्रतीत होती है?
ANS शिक्षार्थियों की सहायता करना कि वे अपने ही संकेतों का उपयोग करते हुए अपने निकटतम परिवेश का मानचित्र बनाएँ तथा वस्तुओं की सापेक्ष स्थिति और दिशा पर ध्यान केन्द्रित करें
Q.102 बैरोमीटर पठन (BAROMETER READING) में अचानक गिरावट हो जाने पर निम्नलिखित में से कौन-सी एक मौसम दशा इंगित होती है?
ANSतूफानी मौसम
Q.103 केन्द्रीय बजट,2014 में समन्वित गंगा संरक्षण अभियान को कहा गया था
ANS नमामि गंगे