(03-04-2023 )सुप्रीम कोर्ट b.Ed बीटीसी केस का फैसला इसी हफ्ते कर सकता है जारी ।
( 26-03-2023 ) बीएड और बीटीसी केस का फैसला 12 अप्रैल से पहले हो सकता है जारी । सूत्र
( 28-02-2023 ) अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट सुना सकता है फैसला । बीएड को प्राथमिक में शामिल किया जा सकता है ।
( 23-02-2023 ) b.Ed vs BTC केस में सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला जल्द सुना सकता है कोर्ट ने फैसले को रिजर्व कर लिया है अगले हफ्ते तक फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है ।
( 16-02-2023 ) बीएड अभ्यर्थियों को प्राथमिक में मिल सकता है मौका , कई राज्यों ने बीएड अभ्यर्थियों को प्राथमिक में किया शामिल , सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बीएड अभ्यर्थियों के पक्ष में जारी हो सकता है फैसला b.Ed बीटीसी केस का फैसला फरवरी महीने में आने की संभावना !
( 14-02-2023 ) b.Ed / बीटीसी विवाद को लेकर 20 फरवरी के बाद सुप्रीम कोर्ट जारी कर सकता है फैसला बड़ी खबर । सुप्रीम कोर्ट में दोनों पक्षों की तरफ से लिखित में जमा किए गए प्रत्यावेदन का अध्ययन करने के बाद सुप्रीम कोर्ट सुना सकता है अपना फैसला ।
(12-02-2023) बीएड अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक बनने का सपना टूटा उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्च माध्यमिक के सभी पद प्रमोशन के माध्यम से भरने का किया ऐलान ।
(05-02-2023) सुप्रीम कोर्ट b.ed और बीटीसी मामले में अपने सुरक्षित रखें फैसले को फरवरी के दूसरे और तीसरे हफ्ते तक सुना सकता है । सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फैसला फरवरी में आने की संभावना बढ़ी – सूत्र
B.Ed. और बीटीसी विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट से बड़ी खबर
सभी छात्रों के लिए एक बार b.ed और बीटीसी विवाद मामले में बड़ी खबर आ चुकी है जैसा कि 10 जनवरी 11 जनवरी 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई उसके बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया गया अब जाकर सुप्रीम कोर्ट ने b.ed और बीटीसी मामले में बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं अबकी बार सुप्रीम कोर्ट नहीं जो ऑर्डर सामने देखने को मिलने वाला है उसने काफी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें । B.Ed. vs BTC Supreme Court Order Latest News
B.Ed. और बीटीसी विवाद मामले में ताजा खबर
B.ed और बीटीसी मामला काफी लंबे समय से चल रहा है जिसमें पहले से ही सभी को ज्ञात होगा राजस्थान हाईकोर्ट ने b.ed और बीटीसी विवाद मामले चल रही थी जिसमें राजस्थान हाई कोर्ट की तरफ से b.Ed को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था लेकिन जब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया वहां पर लंबी सुनवाई चली सारी सुनवाई पूर्ण हो चुकी है और सुप्रीम कोर्ट के जजों के द्वारा फैसले को सुरक्षित भी रख लिया गया है अब छात्रों के मन में यह सवाल है कि सुप्रीम कोर्ट का यह सुरक्षित रखा गया आर्डर कब तक सामने आएगा और इस बार आपको काफी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं ।
Today Latest News:
B.Ed. को वेस्ट बंगाल में प्राथमिक में कर लिया गया है शामिल, बीएड प्राथमिक से बाहर होने की सम्भावना है बहुत कम, क्योकि बंगाल में बीएड को प्राथमिक में शामिल करके शिक्षक भर्ती की गई पूरी ! वैसे ही राजस्थान में याचिओ को दिया गया मौका जल्द ही सुप्रीम कोर्ट जारी करेगा अपना फैसला !
B.Ed. और बीटीसी विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर कब आएगा ।
जैसा कि विभिन्न सूत्रों से जानकारी मिली है b.ed और बीटीसी विवाद मामले को सुप्रीम कोर्ट का रिजर्व ऑर्डर फरवरी के दूसरे सप्ताह तक जारी किया जा सकता है जिसमें बीएड अभ्यर्थी प्राथमिक में पढ़ाने के लिए शामिल किए जाएंगे या नहीं यह साफ हो जाएगा अगर सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर b.Ed के पक्ष में आता है तो पूरे देश में सभी B.Ed. डिग्री धारी प्राथमिक में शामिल हो जाएंगे और यह आर्डर पूरे देश में एक साथ लागू किया जाएगा ।