JSSC PGT Teachers Job 2023: शिक्षकों के 3120 पदों पर निकली बंपर भर्ती अंतिम तिथि 4 मई 2023 जल्द करे आवेदन

 

JSSC Vacancy Latest News 2023 शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है । झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से पीजीटी के 3000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है । यह भर्ती नियमित तथा बैकलॉग भर्ती के आधार पर की जानी है आज हम झारखंड कर्मचारी चयन आयोग पीजीटी 2023 भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं अगर आपने ग्रेजुएशन के साथ संबंधित विषय में b.Ed कर रखा है तो आपको एक सुनहरा मौका झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से मिला है ।

JSSC PGT Teachers Job 2023: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग JSSC PGT Teachers Job 2023 ने पीजीटी के रेगुलर तथा बैकलॉग पदों पर भर्ती निकाली है जिसमें कुल पदों की संख्या 3000 से ज्यादा है जय भर्ती कई विषयों में अलग-अलग निकाली गई है जिसमें से अगर छात्र ने b.Ed की डिग्री पूरी कर ली है उसके साथ ही छात्र ने संबंधित विषय में 50% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं तो छात्र को इस भर्ती में शामिल होने का मौका मिलेगा।

JSSC PGT Teachers Job 2023 झारखंड कर्मचारी चयन आयोग पीजीटी पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता

  • झारखंड कर्मचारी चयन आयोग टीजीटी JSSC PGT Teachers Job 2023 पदों में भर्ती होने वाले छात्रों के पास आवेदन भरने के अंतिम तिथि तक न्यूनतम शैक्षिक योग्यता उत्पन्न होना चाहिए अर्थात शैक्षणिक योग्यता के निर्धारण के लिए ऑनलाइन आवेदन देने से पहले अंतिम तिथि तक छात्र के पास सभी डॉक्यूमेंट कंप्लीट होने चाहिए अन्यथा छात्र के आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा
  • झारखंड कर्मचारी चयन आयोग टीजीटी JSSC PGT Teachers Job 2023 पदों में खेलकूद कोटा के अंतर्गत आरक्षण का दावा करने वाले छात्रों के पास कला संस्कृति खेलकूद तथा युवा कार्य विभाग झारखंड के श्रेणी खा के पदों की सीधी नियुक्ति हेतु निर्धारित योग्यता होनी चाहिए ।
  • इस भर्ती से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए महत्वपूर्ण लिंक में जाकर नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके विस्तृत जानकारी प्राप्त करें ।

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग पीजीटी पदों में भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए निम्न योग्यता होनी चाहिए JSSC PGT Teachers Job 2023

  • JSSC PGT Teachers Job 2023 में छात्र को 12वीं कक्षा में पढ़ाए जाने वाले विषयों में से नियुक्ति विषय में 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री तथा शिक्षा में स्नातक b.Ed होना अनिवार्य है
  • JSSC PGT Teachers Job 2023 में छात्र को 12वीं में पढ़ाई जाने वाले विषयों में से नियुक्त विषय में 50% अंकों के साथ स्नातक तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त b.ed / B.ScEd होना अनिवार्य है

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग पीजीटी में भर्ती होने वाले विषय JSSC PGT Teachers Job 2023

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में पीजीटी पदों में होने वाली भर्ती में जीव विज्ञान , रसायन शास्त्र ,भूगोल ,हिंदी ,अर्थशास्त्र ,इतिहास ,संस्कृत ,भौतिक शास्त्र ,गणित वाणिज्य ,अंग्रेजी इन पदों पर भर्ती होनी है ।

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग पीजीटी भर्ती में आवेदन शुल्क

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग पीजीटी पदों में भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ₹100 की फीस निर्धारित की गई है परंतु अगर छात्र अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से आता है तो छात्र को ₹50 का शुल्क अदा करना होगा।

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग पीजीटी में मिलने वाली सैलरी कितनी है

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग पीजीटी में मिलने वाली सैलरी को ऑफिशल नोटिफिकेशन में पे मैट्रिक्स लेवल 8 बताया गया है जिसमें छात्रों को ₹47,600 से लेकर ₹1,51,100 के बीच छात्रों को सैलरी प्रदान की जाएगी ।

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में पीजीटी पदों में दो प्रकार की भर्तियां की जानी है झारखंड में पीजीटी रेगुलर तथा पीजीटी बैकलॉग में भर्तियां होनी है जिसमें से कुल 3014 पदों पर भर्तियां की जानी है इस भर्ती में फार्म भरने की अंतिम तिथि 4 मई बताई गई है

JSSC PGT Teachers Job 2023JSSC PGT Teachers Job 2023JSSC PGT Teachers Job 2023JSSC PGT Teachers Job 2023JSSC PGT Teachers Job 2023JSSC PGT Teachers Job 2023JSSC PGT Teachers Job 2023JSSC PGT Teachers Job 2023JSSC PGT Teachers Job 2023

JSSC PGT Bharti Important Dates

Online Registration commencement date
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ की तिथि
05-04-2023
Online Registration Closing Date
ऑनलाइन आवेदन समाप्त की तिथि
04-05-2023 11:59 PM (Midnight) / (मध्यरात्रि)
Last date for payment of Examination fee
परीक्षा शुल्क हेतु अंतिम तिथि
06-05-2023 11:59 PM (Midnight) / (मध्यरात्रि)
Last Date for uploading Photo, Signature and taking print out of the filled application form
फ़ोटो, हस्ताक्षर प्रविष्ट करने तथा ऑनलाइन आवेदित आवेदन का प्रिंट प्राप्त करने की अंतिम तिथि
08-05-2023 11:59 PM (Midnight) / (मध्यरात्रि)
Date for Editing filled Application Form
आवेदन की प्रविष्टियों में संशोधन कि तिथि
10-05-2023 – 12-05-2023 ( 11:59 PM (Midnight) / (मध्यरात्रि) )
Examination Fees
आवेदन शुल्क
UR (Unreserved),EWS,EBC-I, BC-II – 100 RS (Indian Rupees)
SC, ST- 50 RS (Indian Rupees).
PH – No Fees

 

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग भर्ती में आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

POST NAME JSSC PGT
Online Apply  Click Here
Notification Click Here
PGT Backlog Notification Click Here
PGT Regular Notification Click Here
Candidate Login Click Here
Forgot registration Click Here

 

 

ये भी पढ़े…..

Examcrack is a Educational And Job Related Information Blog-My Name Is Deepak Kumar The information given here is taken from Google search and reliable websites. This blog has been created to help you. I have two years of experience in the field of blogging.

CLOSE ADVERTISEMENT
error: Only Read Content Not a Copy