UPSSSC NEWS TODAY: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस बार हुए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन परीक्षा को लेकर आयोग का बड़ा फैसला
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक बार फिर से प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के लिए आवेदन 1 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक लेने का निर्णय लिया था लेकिन अभी आवेदन के केवल 1 हफ्ते से ज्यादा का समय ही बीता है कि इस बार छात्रों ने रिकॉर्ड तोड़ आवेदन कर दिए हैं विभिन्न मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में 30 लाख से ज्यादा आवेदन आने की उम्मीद जताई जा रही है आवेदन की अधिक संख्या होने की दशा में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा शहरों में बड़े बदलाव कर सकता है
उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा को लेकर ताजा अपडेट
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस बार परीक्षा को शुचिता पूर्ण संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से साफ-सुथरे विद्यालयों में परीक्षा सेंटर बनाने के लिए विचार विमर्श करना शुरू कर दिया है उत्तर प्रदेश में ब्लैक लिस्ट विद्यालयों को इस बार परीक्षा सेंटर नहीं बनाया जाएगा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ऐसे विद्यालयों को क्रेजी ही देने पर विचार कर रहा है जो विद्यालय साफ-सुथरे और परीक्षा की दृष्टिकोण से नकल विहीन परीक्षा को संपन्न कराने का दावा करते हैं इस बार छात्रों को पिछले वर्ष की तरह ही सेंटर के लिए दूर-दूर न भटकना पड़े इसके लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ज्यादा से ज्यादा विद्यालयों को सेंटर बनाने की दशा में काम कर रहा है
उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में अब तक कितने हुए आवेदन
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के आवेदन की प्रक्रिया को अभी 10 से ज्यादा दिन ही बीते हैं लेकिन आवेदन की संख्या आठ लाख को पार कर गई है अभी आवेदन के लिए 2 हफ्ते से ज्यादा का समय बाकी है और इस बार यह आंकड़ा 30 लाख को पार कर सकता है क्योंकि इस परीक्षा को पास करने के बाद छात्र उत्तर प्रदेश में होने वाली ग्रुप सी और ग्रुप डी की परीक्षाओं के लिए सीधा आवेदन कर सकते हैं उत्तर प्रदेश प्रारंभिक आरता परीक्षा पास करने के बाद छात्रों को उत्तर प्रदेश में होने वाली क्लर्क परीक्षा लेखपाल भर्ती परीक्षा चपरासी परीक्षा तथा उत्तर प्रदेश में होने वाली अन्य ग्रुप सी और ग्रुप डी की परीक्षाओं के लिए सीधे आवेदन मांगे जाते हैं
उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर प्रदेश में लेखपाल की एक बड़ी भर्ती का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से कराया जा सकता है अभी पिछले वर्ष ही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से 8085 पदों पर लेखपाल की भर्ती परीक्षा संपन्न कराई गई है जिसका अंतिम परिणाम आना अभी बाकी है उसके बाद उत्तर प्रदेश में एक और लेखपाल भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है जिसमें 4000 से ज्यादा पदों पर एक बार फिर से लेखपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से संपन्न कराया जा सकता है इसलिए इस बार उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में आवेदन की संख्या 30 लाख को पार कर सकती है
उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का आयोजन कब होगा
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का आयोजन पिछले वर्ष 15 और 16 अक्टूबर 2022 को अंतिम बार संपन्न करवाया था इस बार भी इस परीक्षा के आयोजन अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह तक संपन्न करवाए जा सकते हैं परीक्षा को समय से पूरा कराने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों से साफ-सुथरे विद्यालयों की सूची मांगना शुरू कर दिया है जिसके पश्चात उत्तर प्रदेश में विभिन्न शहरों में परीक्षा सेंटर को समय से बनाकर परीक्षा को तय समय में पूरा कराया जा सके इस वर्ष उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का आयोजन अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक पूरा कराया जा सकता है
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h3″ question-0=”प्रश्न उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के लिए अभी तक कितने आवेदन प्राप्त हुए” answer-0=”उत्तर उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के लिए 11 दिन में 800000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए” image-0=”” headline-1=”h3″ question-1=”प्रश्न उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2023 की परीक्षा का आयोजन कब होगा” answer-1=”उत्तर उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2023 का आयोजन अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक संपन्न करवाया जा सकता है” image-1=”” headline-2=”h3″ question-2=”प्रश्न उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है” answer-2=”उत्तर उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त निर्धारित की गई है” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=”/* FAQ Box Container */ .faq-box { width: 100%; max-width: 600px; margin: 0 auto; padding: 20px; border: 1px solid #ccc; border-radius: 8px; box-shadow: 0px 2px 4px rgba(0, 0, 0, 0.1); background-color: #f9f9f9; } /* FAQ Question */ .faq-question { font-weight: bold; margin-bottom: 10px; } /* FAQ Answer */ .faq-answer { margin-bottom: 20px; } /* Toggle Icon */ .toggle-icon { display: inline-block; width: 20px; height: 20px; margin-right: 10px; background-image: url(‘path/to/your-toggle-icon.png’); background-size: cover; cursor: pointer; transition: transform 0.3s ease-in-out; } /* Toggle Icon Rotation for Active State */ .faq-box.active .toggle-icon { transform: rotate(180deg); }”]
सरकारी नौकरी से जुड़ी हुई हर छोटी बड़ी अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गए विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल को अभी जॉइन करें जिससे कि आपको समय-समय पर सरकारी विभागों तथा सरकारी नौकरी वह सरकार की योजनाओं की जानकारी समय-समय पर प्राप्त होती रहे
Social Media Handdle | Important Link |
Join Now | |
Join Now | |
Telegram | Join Now |