Tecno Smart Phone : Techno लाया है 50MP कैमरा वाला फोन लुक आईफोन जैसा कीमत इतनी कम की एक मजदूर भी खरीद ले

Tecno Smart Phone: Techno लाया है 50MP कैमरा वाला फोन लुक आईफोन जैसा कीमत इतनी कम की एक मजदूर भी खरीद ले

Tecno Smart Phone
WhatsApp Group Join Now

अगर आप कम कीमत में अच्छा स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दी आज हम आपको कम कीमत में आईफोन जैसा फील दिलाने वाला फोन बताने जा रहे हैं यह फोन टेक्नो की तरफ से लांच होने वाला है जिसे टेक्नो ने स्पार्क 20 नाम दिया है इस फोन के लांच से पहले ही इसकी फोटो और स्पेसिफिकेशन बाजार में घूमने लगे हैं यह फोन अक्टूबर महीने तक लांच किया जा सकता है

WhatsApp Group Join Now

टेकनो स्मार्टफोन बाजार में अपनी पैठ बनाने के लिए लगातार अपनी रेंज को बढ़ा रहे हैं टेक्नो ने अभी हाल ही में कैमन 20 स्मार्टफोन को लांच किया था इसके अलावा टेक्नो फोल्डेबल स्क्रीन वाले फोन पर ही काम कर रहा है जो कि जल्द ही लांच किया जाएगा फोल्डेबल फोन के बारे में एक जानकारी लीक हुई है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि यह फोन भी Spark 20  के लांच के बाद देखने को मिल सकता है इस फोन की फोटो इस समय मार्केट में घूम रही है जो कि आई फ़ोन 14 प्रो जैसा देखने में लगता है इसमें आईफोन 14 प्रो मैक्स जैसा फिल दिलाने की कोशिश की गई है इसको अक्टूबर महीने में भारत के साथ पूरे ग्लोबल वर्ल्ड में लांच किया जा सकता है 

Tecno Smart Phone   Feature & Specification

इस समय टेकनो स्पार्क 20 की फोटो वायरल हो रही है जिसमें आप उसके रियल लुक को देख सकते हैं इसमें एक कैमरा माड्यूल भी मौजूद है इसके साथ ही इसमें एलईडी फ्लैश लाइट का ऑप्शन दिया गया है तथा दो कैमरा वाला सिस्टम इसमें लगाया गया है इसके साथ ही फोन के कैमरा को देखने से यह मालूम चलता है कि कंपनी इस फोन के कैमरा को 50 मेगापिक्सल के साथ लांच कर सकती है मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह कंपनी फोन 4GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ लांच किया जा सकता है इसके साथ ही कंपनी इसमें 4GB की वर्चुअल RAM को भी दे सकती है

अगर इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन का प्रोसेसर मीडियाटेक हेलिओ g70 चिपसेट के साथ दिया जा सकता है तथा कंपनी फोन के रेजोल्यूशन 720 * 1612 पिक्सेल के साथ और इसकी एलईडी स्क्रीन का साइज 6.78 इंच एचडी प्लस एलसीडी पैनल डिस्पले दे सकती है यह डिस्प्ले वाटर ड्राप नाच या पंच होल डिजाइन के साथ लांच किया जा सकता है फोन में सेल्फी कैमरा भी 32 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है 

इस फोन की सबसे खासियत वाली बात की बात करें तो इस फोन के front  कंपनी फ्लैश लाइट कैमरा के साथ जोड़ कर दे सकते हैं इस फोन में जो बैटरी मिल सकती है वह 5000mh और इसमें 18 वाट की फास्ट चार्जिंग के साथ या फोन लांच किया जा सकता है इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉयड 13 पर मिलने की संभावना दिख रही है यह फोन 4G एलटीइ कनेक्टिविटी के साथ जारी किया जा सकता है यह फोन 5G फोन होने की संभावना लगभग ना के बराबर है 

Examcrack is a Educational And Job Related Information Blog-My Name Is Deepak Kumar The information given here is taken from Google search and reliable websites. This blog has been created to help you. I have two years of experience in the field of blogging.

CLOSE ADVERTISEMENT
error: Only Read Content Not a Copy