CTET 2023 Child Development & Pedagogy Important Question : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई परीक्षा के लिए आवेदन चल रहे हैं इस बार सीबीएसई ने सीटेट की परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में कराना सुनिश्चित किया है लेकिन यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं बहुत सारे छात्रों को इस बात की शंका बनी रहती है आज हम इसी शंका का समाधान लेकर कुछ पिछले वर्ष ऑनलाइन परीक्षा में पूछे गए प्रश्न लेकर आए हैं इन प्रश्नों को हल करके अपनी तैयारी को और मजबूत कर सकते हैं ।
CTET Previous Year Question 2023: दोस्तों आज हम आपके लिए बालविकास के लिए अति महत्वपुर्ण प्रश्न लेकर आ गए है जो की आपकी पिछले वर्ष की परीक्षा में पूछे गए है ! इन प्रश्नों को हल करके आप अपनी तैयारी मजबूत कर सकते है ! ये सभी प्रश्न आपकी सीटेट परीक्षा में पूछे गए है ! हम आपकी तैयारी बेहतर करने के लिए प्रश्नों की श्रंखला शुरू कर चुके है ! यहाँ पर दिए हर एक प्रश्न अति महत्वपुर्ण है , जो की आपकी परीक्षा में बहुत मदद करने वाले है ! इन सभी प्रश्नों को ध्यान पूर्वक हल करे ! और अपनी तैयारी को मजबूत करे !
Q.1 बाल विकास के सिद्धान्तों के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही है
A. विकास शरीर के केन्दीय भाग से बाहरी भाग की तरफ होता है
B. विकास आनुवंशिकता और पर्यावरण से प्रभावित नहीं होता है
C. एक क्षेत्र में विकास का अन्य क्षेत्रों के विकास पर कोई प्रभाव नही पडता
D. विकास पूर्णत संख्यात्मक है और इसे सटीक रुप से मापा जा सकता है
ANS .A
Q.2 बच्चों में भाषा विकास किससे प्रभावित होता है
A. केवल आनुवंशिकता से
B. केवल पर्यावरण से
C. आनुवंशिकता एवं पर्यावरण दोनों से
D. ना आनुवंशिकता से ना पर्यावरण से
ANS C
Q.3 एक प्रगतिशील कक्षा
A. केवल मूक श्रवण को प्राथमिकता देता है
B. अधिगमकर्ताओं की व्यक्तिगत विभिन्नताओं का सम्मान करता है
C. अंक उन्मखु होता है
D. अधिगम के व्यवहारवादी सिद्धांतो पर निर्धारित होता है
ANS B
Q.4 लारेंस कोहलबर्ग के नैतिक विकास से सिद्धांत के अनुसार सजा टालने के लिए नियमों का पालन करना किस चरण को दर्शाता है
A. प्रथा पूर्व चरण
B. अमूर्त संक्रियात्मक चरण
C. प्रथागत चरण
D. उत्तर प्रथागत चरण
ANS A
Q5 अधिगम प्राक्रिया को सुसाध्य करने के लिए एक अध्यापिका को ऐसे तरीके इस्तेमाल करने चाहिए
A. जिसमें संकल्पों का प्रगतिकरण जटिलता से सरलता की ओर हो
B. जो अपसारी चिंतन को प्राथमिकता दें
C. जो विभिन्न संकल्पों के बीच संबंध खोजने को महत्त्व दे
D. जो विद्दयाथियों के बीच प्रतिद्वंद्विता रुपी संस्कृति पैदा करें
ANS C
Q.6 लेव वायगोट्स्की का सिद्धांत मुख्यत व्याख्या करता है
A. आनुवंशिकता के विकास पर प्रभाव को
B. संज्ञानात्मक विकास में सांस्कृतिक उपकरणों के योगदान को
C. समाजीकरण के जीव पारिस्थिकिय मॉडल को
D. अभिप्रेरणा पर आरोपण प्रतिरुप के प्रभाव को
ANS B
Q.7 क्रिकेट पर वार्तालाप के दौरान एक अध्यापक अधिकांशत लडकों से सवाल पूछ रहा है और लडकियों से नही अध्यापक की यह क्रिया किसका उदाहरण है
A. जेंडर सशत्तक्ता
B. जेंडर पक्षपात
C. जेंडर प्रासंगिकता संबद्धता
D. जेंडर धमकी
ANS B
Q.8 बाल केंद्रित कक्षा में एक अध्यापिका किसको महत्व देती है
A. निरंतर वस्तुनिष्ठ रुपी परिक्षाओं को
B. ज्ञान की सक्रिय संरचना प्रकिया को
C. किसी भी तरह से पाठ्यक्रम के समापन को
D. दंड आधारित कठोर अनुशासन पद्धतियों को
ANS. B
Q.9 निम्नलिखित में से कौन सा बच्चों के समाजीकरण का प्राथमिक कारक है
A. पुस्तके और पत्रिकाएं
B. निकटस्थ परिवार
C. माता पिता का कार्यस्थल
D. अस्पताल के कर्मचारी
ANS B
Q.10 निम्निखित में से कौन सा उम्र समूह जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत के मूर्त संक्रियात्मक अवस्था चरण के समनुरुप है
A. जन्म से 2 साल
B. 2-7 साल
C. 7-11 साल
D. 11 साल से ऊपर
ANS C
Social Media Handdle | Important Link |
Join Now | |
Join Now | |
Telegram | Join Now |
ये भी पढ़े –
- CTET CDP Official Paper With Answer key (CTET Previous Year Paper PDF in Hindi )
- CTET EVS 2023: PREVIOUS YEAR EVS QUESTION DOWNLOAD PDF : सीटेट की परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले पर्यावरण के महत्वपूर्ण 30 प्रश्न ।