E Kalyan Jharkhand Scholarship 2023: मैट्रिक, इंटर, स्नातक पास विद्यार्थिओं को सरकार दे रही छात्रवृति, यहाँ से करें ऑनलाइन

E Kalyan Jharkhand Scholarship

E Kalyan Jharkhand Scholarship 2023: दोस्तों, जैसा की आप सभी को पता हैं देश के हर राज्य सरकार के तरफ से राज्य के छात्र एवं छात्राओं को आगे की पढाई जारी रखने के लिए छात्रवृति प्रदान करती हैं | झारखंड पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप Jharkhand e klyan Scholarship 2023 झारखंड सरकार द्वारा अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के पोस्ट-मैट्रिक स्तर पर पढ़ने वाले छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक योजना है। झारखण्ड सरकार के तरफ से छात्र एवं छात्रा को अलग अलग पढाई करने के लिए अलग अलग छात्रवृति प्रदान करती हैं ताकि आगे की पढाई जारी रखने के लिए आर्थिक तौर पर छात्रवृति प्रदान की जाती हैं | 

इस योजना Jharkhand e klyan Scholarship 2023 का उद्देश्य छात्रों को उनकी ट्यूशन फीस, आवास शुल्क और उनकी शिक्षा से संबंधित अन्य खर्चों को कवर करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करके उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से इस छात्रवृति के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जैसे- आवेदन तिथि, योग्यता, अंतिम तिथि, छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और लिंक, छात्रवृत्ति राशि, आधिकारिक वेबसाइट और बहुत कुछ आदि के बारे में नीचे पुरे विस्तार से बताया गया हैं , इसके लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

E Kalyan Jharkhand Scholarship 2023 Overview

 

Article E Kalyan Jharkhand Apply Online
Scheme Name E Kalyan Jharkhand Post Matric Scholarship Scheme
Apply Start Date 10-03-2023
Apply Last Date 10-05-2023
State Jharkhand
Eligibility Pre-Matric/Post-Martic/10+/UG/PG
Apply Mode Online
Official Website https://ekalyan.cgg.gov.in/

 

E Kalyan Jharkhand Scholarship 2023

E Kalyan Jharkhand Post Matric Scholarship के तहत वैसे छात्र एवं छात्रा जो झारखण्ड में रहकर पढाई कर रहे हैं या झारखण्ड से बाहर रहकर पढाई कर रहे हैं दोनों ही इस योजना के अंतर्गत लाभ उठा सकते है | झारखण्ड सरकार के द्वारा शुरू की गयी इस स्कालरशिप Jharkhand e klyan Scholarship 2023 का लाभ अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति (ST/SC/OBC) के छात्र/छात्राओं को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में Scholarship प्रदान की जाती हैं।

अगर आप भी झारखण्ड राज्य के निवासी हैं और बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं तो आप इस योजना का लाभ उठाकर आगे की पढाई जारी रख सकते है | झारखण्ड सरकार के द्वारा शुरू किये गए इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा | E Kalyan Jharkhand Scholarship 2023 का पैसा आपके Class, Course, Institute और Govt./Private के अनुसार अलग-अलग हो सकती है

Jharkhand E-Kalyan Post-Matric Scholarship 2023 Eligibility

झारखण्ड राज्य के वैसे छात्र एवं छात्रा जिन्होंने 10th के बाद इण्टर/इंटरमीडिएट, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी या उच्च स्तर में पढ़ाई कर रहे , वे सभी छात्र इस स्कालरशिप Jharkhand e klyan Scholarship 2023 में आवेदन करके आगे की पढाई जारी रखने के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकता है | इसके साथ ही साथ जो भी अभ्यार्थी झारखण्ड से बाहर रहकर पढाई कर रहे हैं वे सभी छात्र एवं छात्रा भी इस Jharkhand e klyan Scholarship 2023 के लिए Online Application Form Apply कर सकते हैं।

  • इस छात्रवृति में आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी को मूल रूप से झारखण्ड राज्य के निवासी होना चाहिए |
  • इस योजना का लाभ अनुसूचित जनजाति (ST) या अनुसूचित जाति (SC) या पिछड़ा वर्ग (OBC) ही ले सकते हैं |
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के परिवार की आय ( Schedule Tribe (ST) or Schedule Caste (SC) Rs. 2,50,000/- तथा Backward Class (BC) Rs.1,50,000/- ) से अधिक नहीं होना चाहिए |

Jharkhand E Kalyan Pre-Matric Scholarship Scheme

झारखण्ड सरकार के द्वारा Pre-Matric Scholarship को भी संचालित करती हैं जिसके माध्यम से कक्षा 1 से लेकर 10 तक के छात्र एवं छात्रा उसके आगे की पढाई करने के लिए छात्रवृति प्रदान करती हैं जिसके माध्यम से वह आगे की पढाई जारी रख सके |

Class Category Scholarship
Class 1-4 Class:- 1 to 4 ₹500/-
Class:- 5 to 6 Class:- 5 to 6 ₹1000/-
Class:- 7 to 8 Class:- 7 to 8 ₹1500/-
Class:- 9 to 10 Class:- 9 to 10 ₹1500/-
Class 11-12 Class:- 11 to 12 ₹2300/-

 

E Kalyan Post-Matric Scholarship 2023 Scheme Details

Course Group Hosteller Day Scholar
Group-1 “A” ₹1,00,000/- ₹90,000/-
Group-1 “B” ₹90,000/- ₹85,000/-
Group-1 “C” ₹85,000/- ₹80,000/-
Group-2 “A” ₹75,000/- ₹70,000/-
Group-2 “B” ₹70,000/- ₹65,000/-
Group-2 “C” ₹65,000/- ₹60,000/-
Group- 3 ₹45,000/- ₹40,000/-
Group- 4 ₹35,000/- ₹30,000/-

 

झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप से मिलने वाली लाभ

दोस्तों, जैसा की आप सभी को पता हैं की झारखण्ड सरकार आर्थिक रूप से कमजोर छात्र एवं छात्रो को उसकी आगे की पढाई करने के लिए छात्रवृति ई कल्याण झारखण्ड छात्रवृति योजना Jharkhand e klyan Scholarship 2023 प्रदान करती हैं जिसका लाभ नीचे विस्तार से बताया गया हैं |

  • सरकार के द्वारा दिए जाने वाला यह स्कालरशिप केवल झारखण्ड के छात्र ही उठा सकते हैं |
  • झारखण्ड सरकार के द्वारा शुरू किये गए इस योजना में माध्यम से 10वीं की पढाई करने के बाद आगे की ,पढाई करने के लिए छात्रवृति प्रदान करती हैं |
  • झारखण्ड सरकार के द्वारा शुरू किये गए इस योजना के माध्यम से छात्र आगे की पढाई करके अपने सपनो को साकार कर सकते हैं |
  • झारखण्ड सरकार के द्वारा शुरू किये गए इस योजना के माध्यम से छात्रो की पैसा की चिंता नहीं होती हैं और उनका सारा ध्यान पढाई में रहता हैं ताकि वे अपने सपनो को आसानी से साकार कर सकेंगे |
  • अगर राज्य के सभी छात्र पढाई को सही तरीके से करे, तो इससे राज्य में बेरोज़गारो की गिनती काफी हद तक काम हो जायेगी।

Ekalyan Jharkhand Scholarship Documents List 2023

  • Student Photograph
  • Bonafide Certificate (with Fee structure )
  • valid Income Certificate
  • Residence Certificate
  • Caste Certificate
  • Previous Year Mark Sheet
  • Bank Pass Book Scan
  • Scanned Copy of Application Form

How To Apply Online for Jharkhand Post Matric Scholarship 2022-23

अगर आप भी झारखण्ड राज्य के निवासी हैं और झारखण्ड सरकार के द्वारा चलाये गए इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया हैं | आप नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते हैं |

  • ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया हैं |
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने सभी छात्रवृति योजनाओं का लिस्ट दिखाई देगी, आप जिसके लिए योग्यता रखते हैं,  उस पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा |
  • जहाँ पर आपको पंजीकरण करना होगा जिसके लिए New Student Registration पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करने के बाद आवेदन की प्रक्रिया को ध्यान से पढना होगा उसके बाद प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा जहाँ पर आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म होगा |
  • अब उस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगे गये Registration No., Student Name, Gender, DOB, Marksheet, Category, Division को दर्ज करना होगा।
  • फिर Bank Details में अपना बैंक खाता का IFSC Code, Bank Name, Account Number को सही-सही दर्ज करना होगा।
  • अंत में दिया गया कैप्चा कोड को फ़िल करके Proceed Submit Registration बटन पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही आपका Jharkhand E Kalyan Scholarship Portal पर Registration हो जाएगा

E Kalyan Jharkhand Scholarship 2023 Important Links

Apply Online Click Here To Apply E Kalyan Jharkhand Scholarship 2023
Candidate Login Within State Login E Kalyan Bihar Scholarship 2023
Outside State Login E Kalyan Bihar Scholarship 2023
Search Colleges Click Here To Search Colleges E Kalyan Bihar Scholarship 2023
Search Bank IFSC Codes Click Here To Search Bank IFSC Codes E Kalyan Bihar Scholarship 2023
Download Date Extend Notice Click Here For Date Extend Notice E Kalyan Bihar Scholarship 2023
Download Advertisement Click Here For Advertisement E Kalyan Bihar Scholarship 2023
Official Website Click Here To Open Website E Kalyan Bihar Scholarship 2023

 

यह भी पढ़े 

सारांश 

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी E Kalyan Jharkhand Scholarship 2023 पसंद आई होगी | अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके |

धन्यवाद !!!

 

Examcrack is a Educational And Job Related Information Blog-My Name Is Deepak Kumar The information given here is taken from Google search and reliable websites. This blog has been created to help you. I have two years of experience in the field of blogging.

CLOSE ADVERTISEMENT
error: Only Read Content Not a Copy