सीटेट 2023 की तैयारी कैसे करे:-अक्सर देखा जाता है की CTET की तैयारी करने वाले छात्र इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं की तैयारी कैसे की जाए आज इस लेख के माध्यम से हमने अक्सर छात्रों द्वारा पूछे जाने वाले सवालों को हमने विस्तार पूर्वक बताया है और सीटेट में पूछे जाने वाले प्रश्नों को हमने इस CTET CDP Top 30 Question लेख में शामिल किया है आप लोग इन प्रश्नों को ध्यान पूर्वक हल करे उसके साथ ही इस लेख के बीच में हमने इन प्रश्नों के कुछ Mock Test को भी दिया है क्योंकि सीटेट की परीक्षा पहले आप Offline हुआ करती थी लेकिन अब यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है
लेकिन सीबीएसई ने इस परीक्षा को फिर से ऑफलाइन मोड में आयोजित करने का फैसला कर लिया है छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए ज्यादा से ज्यादा ऑफलाइन माध्यम से तैयारी करें परीक्षा हॉल में वैसा ही महसूस हो जैसा कि उन्हें घर में होता है और वह परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को करते वक्त किसी भी प्रकार की समस्या उनको उत्पन्न ना हो इस लिए हमने छात्रों की प्रैक्टिस के लिए CTET CDP Top 30 Question शामिल किया है
CTET Previous Year Question Paper Pdf Download- सीटेट की तैयारी के लिए छात्रों को पिछले वर्षो में पूछे जाने वाले प्रश्नों को ज्यादा से ज्यादा हल करना चाहिए जिससे कि कम समय में ज्यादा स्कोर किया जा सके | ctet previous year question papers आपकी मदद के लिए इसमें CTET 2023 में पूछे गए सभी प्रश्नों को हमने अधिकारिक उत्तर कुंजी के साथ यहा पर हमने दिया है जिससे आपकी ctet previous year question papers से सीटेट 2022 की तैयारी को और मजबूत किया जा सके || ctet previous Question papers with answers pdf प्रश्नों को हल करते समय प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़े उसके बाद उत्तर दे | जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे | आपकी सीटेट 2023 तैयारी को मजबूत करने के लिए हम हमेशा तात्पर्य है || ctet previous year question pdf
सीटेट 2023 के और अधिक प्रश्न यहां से पढ़ें
CTET 2023 : Previous Year Question Paper Pdf सीटेट में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न जरुर हल करे
प्रश्न.1 विकास…… है।
1. एक आयामी
2. एक दिशायी
3. में बदलाव किया जा सकता
4. अनुवांशिकता द्वारा पूर्ण रुप से पूर्व निर्धारित
प्रश्न.2 इनमें से कौन-सा पूणर्त अनुवांशिकी द्वारा पूर्व निर्धारित होता है
1. मित्रों का चयन
2. आखों का रंग
3. शैक्षणिक सफलता
4. शिक्षा में रुचि
प्रश्न 3. सीखने की वह प्रक्रिया क्या कहलाती है जिसमें बच्चे स्कूल जैसी सामाजिक संस्थाओं में प्रवेश करके सीखते है
1. परिपक्वता
2. निष्क्रिय सामाजीकरण
3. प्रथामिक सामाजीकरण
4. द्वितीयक सामाजीकरण
प्रश्न 4. कोहलबर्ग के भौतिक विकास सिद्धांत में दूसरे स्तर पारंपरिक नैतिकता की तीसरी अवस्था को क्या कहा जाता है
1. आज्ञापालक और दण्ड अभिविन्यास
2. अच्छा लडका अच्छी लडकी अभिविन्सास
3. कानून और आदेशपालन अभिविन्यास
4. सामाजिक समझौते और व्यक्तिगत आधार अभिविन्यास
प्रश्न 5 जीन पियाजे के सिद्धांत में वर्तमान स्कीमा द्वारा परिवेश को समझ पाने की असमर्थता के कारण एक नए स्कीमा की रचना क्या कहलाती है
1.समायोजन
2. आत्मसातीकरण
3.अनुकूलन
4.संगठन
प्रश्न 6 पियाजे के अनुसार कौन-सा संप्रत्यय कार्यरुप सूचना को संगठित और प्रतिपादितकरता है
1. व्याख्यात्मक प्रतिदर्शक
2. स्कीमा
3. अग्रिम संगठन
4. संवेदी मुद्रक
ctet previous year question papers
प्रश्न 7 रश्मि अपनी कक्षा में विधार्थियों के सीखने की क्षमता को ध्यान में रखकर विभिन्न प्रकार के कार्यकलापों का उपयोग करती है और सहपाठियों द्वारा अधिगम को बढावा देने के लिए समूह भी बनाती है निम्नलिखित में से कौन-सा इसका समर्थन करता है
1. सिग्मंड फ्रॉयड का मनो यौनिक सिद्धांत
2. लेव वायगोत्सकी का सामाजिक सांस्कृतिक सिद्धांत
3. लॉरेंस कोहलबर्ग का नैतिक विकास का सिद्धांत
4. बी. एफ. स्किनर का व्यवहारवादी सिद्धांत
प्रश्न 8 इनमें से कौनसा अध्यापक द्वारा पाड का उदाहरण नहीं है।
1. अनुकरण के लिए कौशलों का प्रदर्शन करना
2. रटना
3. इशारे एवं संकेत
4. सहपाठियों संग साझा शिक्षण
प्रश्न 9 निम्न में से कौन सी शिक्षाशास्त्रीय पद्धति एवं संरचनावादी कक्षा के लिए उपयुक्त नहीं है।
1. बहुआयामी परिप्रेक्ष्यों का प्रोत्साहन
2. सामूहिक सहयोगिता
3. वेधन व दोहराव
4.प्रयोगात्मकता
WEBSITE — PREVIOUS YEAR QUESTION
प्रश्न 10 निम्न में से किसने सामान्य बुद्धि के विचार को नकारा और बुद्धि को अनेक विशिष्ट संसाधन संक्रियाओं के पदों के रुप में परिभाषित किया है।
1. चाल्स स्पीयरमैन
2. एलफ्रेड बिनेट
3. थियोडोर साईमन
4. हॉवर्ड गार्डनर
प्रश्न 11. एक संरचनावादी कक्षा में निम्न में से किस पर महत्व दिया जाना चाहिए।
1. संकलनात्मक मूल्यांकन
2.संरचनात्मक मूल्यांकन
3. एक आयामी मूल्यांकन
4. मानकीकृत एवं एक समान मूल्यांकन
प्रश्न 12.वायोगात्सकी के सिद्धांत के अनुसार निजी संवाद-
1.बच्चों के आत्मकेंद्रीयता का घोतक है
2. बच्चों के क्रियाकलापों और व्यवहार का अवरोधक है
3. जटिल कार्य करते समय बच्चे को उसके व्यवहार संचालन में सहायता देता है
4. यह संकेत देता है कि संज्ञान कभी भी आंतरिक नहीं होता
प्रश्न 13. लडकियों को गुलाबी कपडों और गुडियों से जोडा जाता है और लडकों को नीले कपडों एवं कारों से जोडा जाता है । यह किस को दर्शाता है।
1. जेंडर निरंतरता
2. जेंडर सशक्तिकरण
3. जेंडर विविधता
4. जेंडर रुढिवादिता
प्रश्न 14 कथन (A) शिक्षा असफल हो जाती है जब बच्चों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे प्राप्त ज्ञान को ज्यों का त्यों पुन उत्पादित करें।
कारक(R) जानकारी का पुन उत्पादन बच्चों के सीखने का अर्थपूर्ण घोतक है ।
सही विकल्प चुनें।
1. (A) और(R) दोनों सही हैं और(R) सही व्याख्या करता है (A) की।
2. (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R) सही व्याख्या नहीं करता है (A) की।
3. (A) सही है लेकिन (R) गलत है ।
4.(A) और (R) दोनों गलत हैं।
प्रश्न 15 एक संचनावादी कक्षा में अध्यापक और छात्रों की क्या भूमिका होती है
1. कक्षा में शिक्षक व विघार्थी दोनों निष्क्रिय होते हैं
2. छात्र क्रियाशील है परन्तु अध्यापक निष्क्रिय है
3. अध्यापक और छात्र दोनों ही क्रियाशील है
4. अध्यापक क्रियाशील है परन्तु छात्र निष्क्रिय हैं
प्रश्न 16 एक कक्षा में अध्यापिका भिन्न जातियों के समूह वाले अधिगामकर्ताओं के लिए समावेशी वातावरण की रचना कैसे कर सकती है
(i) अपनी उन अवधारणाओं और पूर्वाग्रहों पर चिंतन करके जो बच्चों के शैक्षिक अनुभव को सीमित करते है
(ii) कक्षा में बच्चों के अनुभवों की विविधता को सम्मिलित करके
(iii) संस्था में समानता की मूल संस्कृति पर बल देकर
(iv) छात्रों को प्रोत्साहित करके कि वे स्वयं को मानकीय पाठ्यक्रम के अनुकूल बना लें
1. (i) (ii) (iii))
2. (i) (ii) (iv))
3. (i) (iii) (iv)
4. (i) (iii)
प्रश्न 17 रमनीक की कक्षा में एक दृष्टि बाधित छात्र है। एक समावेशित कक्षा में इस संदर्भ में उसे क्या निर्देशात्मक समायोजन करने चाहिए।
1. विविध प्रकार के दर्शनात्मक प्रस्तुतीकरण देकर
2. मुद्रित पुस्तकें उपलब्ध कराकर
3. त्रि विमीय नक्शे और चार्ट जैसै स्पार्शिकि संसाधनों का प्रावधान करके
4. छोटी मुद्रा वाली कार्यशीट प्रदान करके
प्रश्न 18 रीना कक्षा में दी गई किसी भी समस्या को सुलझाने के लिए अलग-अलग तरकीबों से बारे में सोचती है। यह निम्न में से किसका प्रतीक है
1. मानसिक क्षति
2. कम परिज्ञानता/ बोधगम्यता
3. अभिसारी सोच
4. अपसारी सोच
प्रश्न 19 . राजू 61 के स्थान पर 16 लिखता है और b और d अक्षरों में अकसर भ्रमित होता है । यह किसके प्राथमिक लक्षण है।
1. पठन वैकल्य
2. स्वलीनता क्रम विकार
3. शैक्षिक असहायता
4. लेखन वैकल्य
प्रश्न 20 एक समावेशी कक्षा में विशेष बच्चों को किस प्रकार सहायता मिल सकती है।
(i) व्यक्ति लक्ष्यों का निर्धारण
(ii) प्रतिस्पद्धात्मक संस्कृति
(iii) सहयोगात्मक अधिगम
(iv) मानकीकृत निर्देश
1. (i) (iv)
2. (ii) (iv)
3. (i) (iii)
4. (iii) (iv)
प्रश्न 21. एक संरचनावादी प्ररिप्रेक्ष्य में बच्चों को किस प्रकार समझा जाता है।
1. निष्क्रिय प्राणी के रुप में
2. छोटे वयस्कों के रुप में
3. दुष्ट जीव के रुप में जिन्हें सभ्य बनाने की जरुरत है
4. अपने पर्यावरण को समझने की उत्सुकता लिए हुए
प्रश्न 22. बच्चों की असफलता के संदर्भ में निम्न में से कथन सही है।
1. बच्चों की असफलता का गुणरोपण हमेशा उनके आनुवांशिक दोषों को किया जा सकता है।
2. बच्चों की असफलता का कारण व्यस्था द्वारा बच्चों की व्यक्तिगत जरुरतों को अनदेखा करना है।
3. वे बालक जो कभी स्कूल नहीं गए हैं अपने बच्चों की शिक्षा में रुचि नहीं रखते हैं।
4. हाशिए पर रहने वाले समुदायों के बच्चे अकादमिक सफलता प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं।
प्रश्न 23 एक शिक्षिका अपनी प्राथमिक कक्षा में अर्थपूर्ण अधिगम को कैसे बढावा दे सकती है
1. वेधन तथा अभ्यास द्वारा
2. प्रतिस्पर्धा को बढावा देकर
3. विषयवस्तु का विघार्थियों के जीवन के साथ संबंध स्थापित करके
4. अधिगम की छोटी-छोटी उपलब्धियों के लिए पुरस्कार देकर
प्रश्न 24 अनुपमा अपनी कक्षा में विज्ञान पढाते हुए गणित के संप्रत्ययों के साथ संबंध बनाती है। इस प्रकार का शिक्षा शास्त्र-
1. अधिगम के स्थानांतरण और अंत विषयात्मक अधिगम को बढावा देगा
2. ज्ञान के अर्जन में रुकावट उत्पन्न करेगा
3. अधिगम के रुकावट उत्पन्न करेगा क्योंकि यह छात्रों के बोझ को बढाएगा
4. छात्रों में भ्रांतियों को बढावा देगा
प्रश्न 25 ये जानकारियाँ किस स्मृति में संगठित होती हैं।
बाइक की सवारी करने की प्रक्रिया
धुले कपडों को तह करने की प्रक्रिया
7 वर्ष की उम्र में एक पेड पर चढने का अनुभव
1. अल्प अवधि स्मृति
2. दीर्घ अवधि स्मृति
3. संवेदिक
4. कार्यकारी
प्रश्न 26 निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन बच्चों की त्रुटियों को समझन के लिए सही नहीं है।
1. यह कक्षा में छात्रा के ग्रेड और पदों को निर्धारित करने में मदद करता है।
2. शिक्षक को छात्रों की अवधाराणात्मक समझ से अवगत कराता है।
3. शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में त्रुटि की समझ सार्थक है क्योंकि यह अधिगम प्रक्रिया का सहज हिस्सा है
4. यह बच्चों की सोच में अंतर्दृष्टि प्रदान करता है
प्रश्न 27 किस प्रकार की प्ररेणा उन गतिविधियों से जुडी है जो अपने आप में आनंदायक व संतोषजनक है।
1. आंतरिक अभिप्रेरण
2. गुण विषयक अभिप्रेरणा
3. बाह्य अभिप्रेरणा
4. स्थिति विषयक अभिप्ररेण
प्रश्न 28 शिक्षिका की अपने विधार्थियों से अपेक्षाएँ/अपेक्षाओं-
1. उनके अधिगम पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालती हैं।
2. का विधार्थियों के अधिगम से कोई सह -संबंध नहीं है।
3. विधार्थियों के अधिगम और उनकी स्वयं की क्षमता पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं डालती हैं।
4. बच्चों के अधिगम के लिए एक मात्र निर्धारक हैं।
प्रश्न 29 बाल केन्द्रित कक्षा का सृजन कैसे किया जा सकता है-
1. शिक्षार्थियों को उनके निष्पादन के बारे में समय पर प्रतिपुष्टि देकर
2. विधार्थियों को प्रश्न पूछने से हतोत्साहित करके और उन्हें निष्क्रिय रखकर
3. बारम्बार परीक्षा लेकर और शिक्षार्थियों को बीच-बीच में भय की अवस्था में रखकर
4. विधार्थियों में प्रतिस्पर्धा प्रोत्साहित करके
प्रश्न 30 राष्ट्र्रीय शिक्षा नीति 2020 क्या प्रस्तावित करती हैं-
(i) विधालय की पाठ्यचर्या की विषयवस्तु में कटौती
(ii) विधालय की पाठ्यचर्या के लचीलेपन में वृद्धि
(iii) रटन्त अधिगम को महत्व देना
(iv) विवेचनात्मक चिंतन को महत्व देना
1. (ii) (iv)
2. (i) (ii) और (iii)
3. (i) (ii) और (iv)
4. (ii) (iii) और (iv)
सीटेट 2023 के Mock Test आप यहाँ से हल कर सकते है:-
ctet previous papers with answers pdf Download Direct Link
सीटेट 2022 परीक्षा को कैसे पास करे
सीटेट 2023 में अगर आप अच्छा स्कोर करना चाहतें है तो आपको ये गलतिया नही करनी है ज्यादातर छात्र ज्यादा से ज्यादा इधर उधर की किताबों से पढ़ना पसंद करते हैं जबकि सीटेट की परीक्षा पास करने वाले ज्यादातर अभ्यर्थी एनसीईआरटी और पिछले वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को हल करके अच्छा SCORE करते हैं अगर आप चाहते हैं कि आपको ज्यादा ना पढ़ना पड़े और आप अच्छा SCORE करें तो इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को आप को ध्यान रखना होगा अगर हम बात करें तो अगर आप लोग ज्यादा पढ़ना नहीं चाहते तो आप को पिछले वर्ष के पेपरों को कई बार हल कर लेना है अगर आप केवल इतना ही काम करते हैं तो भी आप एक अच्छा इसको कर सकते हैं और परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण कर पाएंगे
अक्सर छात्रो द्वारा पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न – सीटेट 2023 की तैयारी कैसे करे
उत्तर- सीटेट 2023 की तैयारी के पिछले वर्षो के पेपर हल करे
प्रश्न – इस लेख में प्रश्न कहा से लिए गए है
उत्तर -इस लेख में प्रश्न पिछले वर्षो से लिए गए है